Bijnor Express

instagram follow

उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबन्धन पर नई गाइडलाइंस के साथ बस चलाने की व्यवस्था

रक्षाबंधन पर एक से छह अगस्त तक दोगुने चक्कर करेगा यूपी रोडवेज

बिजनौर न्यूज़:- अगस्त के पहले ही सप्ताह में दो पर्व एक साथ है और कोविड के चलते सभी व्यवस्थाओं को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन लगा हुआ है।  एक अगस्त को बकरीद और तीन को रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए बिजनौर डिपो ने एक से छह अगस्त तक बसों के चक्कर दोगुने करने की योजना बनाई है। बसों का संचालन करने वाले स्टाफ की छुट्टियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं। अंतरराज्यीय बसों का संचालन बंद है, इसलिए कोटद्वार, हरिद्वार और दिल्ली के लिए बसें नहीं जाएंगी। केवल उत्तर प्रदेश के भीतर ही यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन जारी रहेगा।
रक्षाबंधन पर हर साल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम महिलाओं को 24 घंटे के लिए मुफ्त में रोडवेज बसों में यात्रा करने की सौगात देता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण महिलाएं इस लाभ से वंचित रहेंगी।


रक्षाबंधन पर हर बार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें भी चलाई जाती थीं। कोरोना महामारी के कारण धड़ाम हुई परिवहन निगम की आय के कारण निगम अभी तक इस पर कुछ नहीं कर पाया है। बिजनौर डिपो के एआरएम विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि वर्तमान में कुल 93 बसें बिजनौर डिपो से केवल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए संचालित होती हैं। शासन ने एक से छह अगस्त तक इन बसों के फेरे दोगुने करने के लिए निर्देशित किया है। बाकी अग्रिम आदेशों के अनुसार बसों का संचालन कराया जाएगा।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!