🔹यूपी के हाथरस में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या,
🔹ऐसा लगता है मानों हाथरस के मनचले यूपी शासन प्रशासन की पहुंच से बाहर हो
Uttar Pradesh: आप को बता दें कि फिर से हाथरस में हुयी यह घटना सभी का दिल दहलाने वाली हैं। अब ऐसी घटनाएं हर बेटी के पिता को डराने वाली है। बेटी के लिए इन्साफ की गुहार लगाने थाने गए किसान को दबंगों ने गोलियों से छलनी कर दिया,
हाथरस में दो साल पहले छेड़खानी की शिकायत करने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में छेड़खानी के आरोपी के साथ तीन और लोग शामिल थे। कल शाम दोनों परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद आरोपी ने गोली चला दी, जिसमें लड़की के पिता की मौत हो गई,
उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।
इलाके की पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया है कि सासनी इलाके के नौजरपुर गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे करीब 50 वर्षीय अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान चार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ की छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी।
उन्होंने बताया कि युवती के अनुसार उसके पिता की हत्या छेड़छाड की शिकायत करने पर गौरव शर्मा आदि ने की है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है,
Update: हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे में नामजद एक आरोपी ललित शर्मा की गिरफ्तारी कर ली गयी है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।
बिजनौर एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…
Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर…