Bijnor Express

पैसे नहीं होने पर 3 वर्ष की खुशी के बिना टांका लगाए फटे पेट के साथ अस्पताल से निकाल दिया, बच्ची की दर्दनाक मौत

🔹खुशी की दर्दनाक मौत मामले में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं,

Uttar Pradesh: यूपी के प्रयागराज में 3 साल की खुशी को पेट दर्द के बाद यूनाइटेड मेडीसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया, जानकारी के अनुसार परिवार ने खेत बेचकर 2लाख रुपये जुटाकर दिए थे लेकिन अस्पताल की और से 5 लाख की डिमांड हुई परिवार ना दे सका तो निर्दयी अस्पताल ने बच्ची के बिना टांका लगाए फटे पेट के साथ उसे अस्पताल से निकाल दिया,

आप को बता दें कि प्रयागराज का यूनाइटेड मेडिसिटी कोई छोटा-मोटा अस्पताल नहीं है, कुछ दिनों पहले ही बना है और खुद को शहर का सबसे बेस्ट अस्पताल कहता है, लेकिन इस अस्पताल की इस करतूत से कई सवाल खड़े हो गए हैं,

दरअसल सरकारी अस्पताल जाने पर वहां के डॉक्टरों ने कहा कि केस बिगड़ गया है, बच्ची बचेगी नहीं पीड़ित परिवार उसे दोबारा यूनाइटेड ले गया और तब उन्हें गेट के अंदर भी घुसने नहीं दिया और बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। अब पूरे मामले की जांच जिले के CMO करेंगे

इ इस मामले को उजागर कर रहे पत्रकार Abhinav pandav ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए जानकारी दी है कि मेरा पास पूरा वीडियो मौजूद हैं विडियो इतना दर्दनाक है कि साझा नहीं कर सकता। बेचारी तड़प रही है, कलथ रही है। पूरे शरीर पर मौत की मक्खियां भिनभिना रही हैं। उसका चीरा हुआ पेट देख दिमाग हिल गया। तस्वीरें देखते ही परिवार को मैंने फोन किया तो पता लगा थोड़ी देर पहले उसकी मौत हो गई हैं,

उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी परिवार से अभी फिर बात हुई। बच्ची का शव अभी पोस्टमार्टम हाउस में है। परिवार को उसका आखिरी इंतजार है। पासबुक की फोटो भी मांगी है ताकि हम सब मदद कर सकें। प्रशासन भी हरकत में आया है।डीएम साहब ने परिवार से बात भी की है लेकिन परिवार इस बात से परेशान है कि अब तक FIR नहीं हुई।

वहीं इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है।

तो वहीं प्रयागराज डीयम कार्यालय ने भी ट्विट कर जानकारी दी है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एडीएम सिटी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त जांच समिति गठित की गई है जो समस्त पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच करेगी। लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी

प्रयागराज से चर्चाओं में डाक्टर कफील खान ने भी इसपर ट्विट करतें हुए कहा है कि अगर ये सच है तो इससे शर्मनाक क्या हो सकता है,

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के आॅफिसल ट्विटर हैंडल ने भी इसे री ट्विट करतें हुए लिखा है कि इस अस्पताल को सदा के लिए अगर बन्द नहीं किया गया तो इस देश के गरीबों को यह कहना बन्द कर देना चाहिए कि-” वे एक आज़ाद मुल्क के आज़ाद नागरिक हैं!”

क्या यह देश, इसकी संवैधानिक संस्थाएँ, इसकी सरकार और यह देश पूंजीपतियों की गुलाम है जहाँ एक गरीब के बच्चे की जान की कोई कीमत नहीं?

Report by Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!