🔹नन्हें मियां के मजा़र पर चादर चढा कर भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, पंकज शर्मा ने किया उर्स का आग़ाज़,
🔹सूफी संतो ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है:- राजीव अग्रवाल
Bijnor: बिजनौर के नजीबाबाद मौहल्ला पाईबाग स्थित बाबा नन्हे मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के 3 दिवसीय सालाना उर्स का भाजपा के वरिष्ट नेता राजीव अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने फीता काटकर एवं मजार शरीफ पर फूलों की चादर चढ़ाकर किया
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलता है सूफी संतो ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है हमें ऐसे कार्यक्रमो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
🔹प्रोग्राम में ज़फर रज़ा साबरी, इज़हरुल हक़ सईदी ओर उमर दराज आदि कव्वालो ने अपना कलाम पेश किया,,
आप को बता दें कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नजीबाबाद बाबा नन्हे मियां की दरगाह के उर्स का आगाज नजीबाबाद के समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से उर्स का फीता काटकर किया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दरगाह पर चादर पेश की इस मौके पर नजीबाबाद की प्रसिद्ध नन्हे मियां दरगाह के गद्दी नशीन डॉक्टर नईम ने कमेटी की ओर से चादर पेश की और देश के एकता अखंडता अमनो अमान भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई
इस मौके पर बाहर से आए कव्वाल ने अपनी खूबसूरत कव्वाली से दर्शकों का मन मोह लिया सईद कव्वाल जफर रजा कव्वाल ने एक से एक कलाम सुना कर सुनने वालों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे कमेटी के लोगों में मोहम्मद शरीफ मनोरे मियां सूफी शालू इदरीस अहमद इकबाल डॉक्टर जुनेद एहतेशाम अली आदि लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर अशोक कुमार चोधरी, संजय सैनी,विशाल माहेश्वरी,राजेन्द्र कर्णवाल, डॉ नईम अहमद, अजीम अहमद,सूफी नज़ाकत अली कादरी, चौधरी शराफत हुसैन, डॉ जुनैद अंसारी, शरीफ अहमद, दिलशाद हुसैन, मो0 असलम, सूफी मो0 हसन, डॉ अवैस अंसारी, शफात अहमद, अतीक अहमद,फरीद अंसारी आदि शामिल रहे
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नजीबाबाद बाबा नन्हे मियां की दरगाह के उर्स का हुआ आगाज.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/PoxG3Lwf9fY
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…