▪️चांदपुर से विधायक स्वामी ओम सहित क्षेत्रिए गणमान्य लोग रहे मौजूद!
बिजनौर के चांदपुर में अपने पुश्तैनी गांव पहुंची यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचने पर उनका स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, श्रुति शर्मा के बास्टा सीमा में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया है, श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉपर करने का श्रेय अपने दादा दादी माता पिता और रिश्तेदारों को दिया है!
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के बास्टा इलाके का है जहां की बेटी श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में टॉप कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है यूपीएससी टॉप करने के बाद टॉपर सुमित शर्मा पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची जहां बास्टा में ग्राम प्रधान फिरोज आलम उर्फ बबलू बीबीपुरा बास्टा द्वारा उनके स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
श्रुति शर्मा अपने माता पिता के साथ जैसे ही गांव भाजपा की सीमा में पहुंची ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया और गांव के मिलन गार्डन बैंकट हॉल में उनका स्वागत किया गया श्रुति शर्मा ने पैतृक गांव पहुंचने पर कहा कि बहुत ही अच्छा लग रहा है मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी कि जब से हमारे गाड़ी गांव के अंदर पहुंची है बहुत ही अच्छा लग रहा है मुझे इतने सम्मान की उम्मीद नहीं थी यूपीएससी टॉप करने पर सभी लोगों ने मेरा सहयोग किया है दादा दादी नाना नानी माता पिता और सभी लोगों ने मेरा सहयोग किया है
वहीं युवाओं को लेकर यूपीएससी टॉपर ने कहा कि अपने ऊपर विश्वास करके तैयारी करनी चाहिए तैयारी करते रहना चाहिए मेहनत करते रहें।शुरू आती शिक्षा में दिल्ली में ही हुई हैं । मेंने ग्रेजुएशन भी दिल्ली में ही की है । में यहां बास्टा में आती रहती थी।मेरे परिवार ने भी मेरा सहयोग किया है । में सदा अपने गांव ओर जिले के लोगों के अच्छा काम करना चाहुंगी।
स्वागत समारोह में चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुत्र रवि धारीवाल, ग्राम प्रधान फिरोज आलम, बब्लू, असलम कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे
वहीं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिजनौर का गौरव श्रुति शर्मा जिन्होंने हाल ही में पूरे भारत में यूपीएससी टॉप कर अपना और जिले का नाम रोशन किया। शहर स्थित वर्धमान कॉलेज में योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में टोपर श्रुति शर्मा को सम्मानित किया गया
इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। आयोजित हुए संवाद कार्यक्रम में डीएम एसपी ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में पास होने के मूल मंत्र के साथ साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया। यूपीएससी टोपर श्रुति शर्मा ने भी संवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता हांसिल करने के गुण दिए और अपनी मेहनत के पलों को साझा कर उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का गांव पहुँचने पर ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, लोगो का प्यार व सम्मान देख हुई भावुक।
चांदपुर से हमारे संवाददाता आफताब आलम की रिपोर्ट
© Bijnor Express
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…