Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर-उत्तराखंड बार्डर सील यात्रियों को रोकने के लिए पीएसी तैनात!

नजीबाबाद। उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस के साथ-साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। कावड़ यात्रा पर पाबंदी के चलते बॉर्डर पर नाकेबंदी कर सील कर दिया गया है। सिर्फ ई पास वाले लोगों को ही हरिद्वार की तरफ जाने दिया जा रहा है। गुरुवार को नजीबाबाद हरिद्वार के बीच नेशनल हाईवे 74 पर उत्तराखंड सीमा के चेक पोस्ट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा, जिनके साथ पीएसी के जवान भी थे।

नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। वही लोगों को पूछताछ करने के बाद आगे बढ़ने दिया गया। पुलिस ने जब यह कंफर्म कर लिया की बॉर्डर पार करने वाला व्यक्ति का माल लेने नहीं जा रहा है। तभी उसे जाने दिया गया इसके साथ ही मोटा महादेव मंदिर पर भी पीएसी तैनात है। हालांकि सावन महाशिवरात्रि पर कांवड़ लाने वाले लोग इस साल खुद ही कावड़ लेने नहीं जा रहे हैं।

फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते इस साल कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई है। इस पाबंदी को बरकरार रखने के लिए जिले को दो सुपर जॉन छह जून और 21 सेक्टर में बांटा गया है। सावन से पहले ही सभी थानों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया था कि इस बार कांवड़ यात्रा पर पाबंदी है इसलिए कमर लेने ना जाएं पुलिस को इस अपील के बाद भी लोगों के कमर लाने का अंदेशा था जिसके चलते बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है।

रिपोर्ट: शाही अराफात

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!