डिप्टी जेलर को सरेआम गोलियों से भूनने वाले बदमाशो को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने एनकाउंटर में मार गिराया

Uttar Pradesh: प्रयागराज में मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों ने अपने दो साथी शूटरों संग साल 2013 में वाराणसी जिले के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। एनकाउंटर में मारे गए दोनों की पहचान गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्य वकील पांडेय और अमजद के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अरैल इलाके में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए हैं।

 

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से 30 और 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में प्रदेश की स्पेशल पुलिस यूनिट एसटीएफ का प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। जिसके तहत प्रयागराज में एसटीएफ ने मुख्तार और मुन्ना बजरंगी गिरोह के दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ ने बताया कि वकील पांडेय और अमजद दोनों भदोही के रहने वाले हैं।

इन दोनों ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। साथ ही मुन्ना बजरंगी के कहने पर साल 2013 में वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। वर्तमान में दिलीप मिश्रा गैंग के लिए काम कर रहे थे।

यूपी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर थे।इसके साथ ही वकील पांडेय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। हालांकि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद दोनों पिछले कुछ समय से दिलिप मिश्रा के लिए काम कर रहे थे।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बिजनौर एक्सप्रेस

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

17 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

18 hours ago