Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 03 सितंबर , 2021
उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। केवल फिरोजाबाद में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही मथुरा में 17, कानपुर में 10, मैनपुरी में 3 और कासगंज में 2 लोग वारयल बुखार का शिकार हो चुके है इनमें ज्यादातर बच्चे है। लखनऊ में 400 से ज़्यादा मरीज़ भर्ती हो चुके है व गोंडा में दिन प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा मरीज बुखार से अस्पतालों में पहुंच रहे है।
इस बुखार की पहचान स्क्रब टाइफ्स ( Scrub Typhus) के रूप में हुई है । इसके मामले झांसी, औरैया, कानपुर, फिरोजाबाद और सहारनपुर में भी सामने आए हैं । इस बुखार से संक्रमित व्यक्ति में बुखार, नाक बहना, सिर दर्द, शरीर व मांसपेशियों में दर्द, चिड़चिड़ा होना, शरीर पर चकते पड़ना आदि लक्षण दिखते हैं.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, स्क्रब टाइफ्स ( Scrub Typhus) बुखार को शर्ब टाइफ्स भी कहते हैं, जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) नाम के बैक्टीरिया से होता था. इससे संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से यह बैक्टीरिया फैलता है. स्क्रब टाइफ्स में लक्षण चिगर्स के काटने के 10 दिनों के अंदर संक्रमण फैलता है।
फिरोजाबाद में बढ़ रहे खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ को हटा का आदेश दिया है व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार देर शाम को तीन चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
मुख्यमंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण निकायों को क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं. बचाव के लिए अभियान शुरू किया जाएगा है. कई ग्रामीण इलाकों में अभी से करवाई जा रही है और एंटी लार्वा व फॉगिंग किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…