जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र के अंतर्गत नूरपुर रोड पेट्रोल पंप के सामने गन्ने के खेत में मिला एक अज्ञात शव, अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,
आप को बता दे पूरा मामाल जनपद बिजनोर के थाना चांदपुर क्षेत्र के नूरपुर रोड का है जहाँ गन्ने के खेत मे एक शव पड़ा मिला मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और मृतक की जेब मे से मिले आधारकार्ड से उसकी शिनाख्त राहुल कुमार निवासी बुद्धि बिहार आवास विकास कालोनी थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद के रूप में हुईं हैं
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्राम अकोन्धा में मृतक की ननिहाल है जो 27 अक्टूबर को अपनी ननिहाल आया था,
उसके शव के पास सल्फास की गोली मिली है। जांच में एक ऑडियो किलिप भी सामने आयी है। जिसमें मृतक राहुल फोन वार्ता में अपने मां बाप और मां से सल्फास की गोली खा लेना बता रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
बाईट- एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह जिला बिजनौर
Report by rohit Kumar