मकान का छज्जा निकालने के विवाद में भिड़ गए दो पड़ौसी, पीड़ित का आरोप आलीशान घर के छिपने से हैं पड़ौसी परेशान,

▪️जलालाबाद में मकान का छज्जा निकालने के विवाद पर पड़ोसी ने की प्लानिंग के तहत घेर कर मार पिटाई

Bijnor: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद मौहल्ला गुलिस्तान निवासी पीड़ित इफ़्तेख़ार अंसारी का आरोप हैं कि उसके पड़ोसी इम्तियाज अंसारी ने छज्जा रखने पर पहले उसके लड़के ज़फर के साथ हाथतपाई की अपने लड़के को बचाने गए इफ़्तेख़ार के साथ लात घूँसों से वार किया ये देखकर इफ़्तेख़ार की बीवी और छोटा लड़का सारिम बचाव के लिए आये तो अपने भाई फरमान और रियाज़ के साथ मिलकर बीवी और छोटे लड़के सारिम के साथ भी मार पिटाई की वे चीखते चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने भी मदद नही की,

पीड़ित ने अपने पड़ोसी से कहा भी मेरे मकान का छज्जा तुम्हारे मकान से ज़्यादा नही है कम ही है चाहे तो नाप लो लेकिन पड़ोसी इम्तियाज रौब दिखता हुआ कहने लगा साले तू हमसे नपवाएगा कहकर पीड़ित के लड़के से मारपीट करने लगा ।

पीड़ित का दावा है पडोसी अपने आलीशान घर के छिपने व लोगो को ना दिखाई देने का डर सता रहा है छज्जा ना निकालने व छज्जे पर दीवार ना रखने को लेकर अपनी हठधर्मी दिखाता रहा और मार पिटाई करता रहा पहले भी उसके भाई लोगो के साथ मारपीट व झगड़ा कर चुके है

पीड़ित परिवार जालालाबाद चौकी गए वहां प्रतिक्रिया ना मिल पाने के कारण नजीबाबाद थाने गए वहाँ तहरीर देकर हवलदार के साथ उन्हें वहां से उन्हें समीपुर मेडिकल के लिए भेज दिया गया मेडिकल हो जाने के बाद उन्हें एक्सरे के लिए बिजनौर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया ।

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

23 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

24 hours ago