Bijnor Express

किरतपुर क्षेत्र के ग्राम सिसौना में तालाब किनारे दीवार ना होने से दो मासूम बच्चो की डूबने से हुई मौत ।

घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों की तालाब के पानी मे डूबने से मौत हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी दोनों मासूमों का कही पता नही चला। जब परिजनों ने तालाब के पास जाकर देखा तो दोनों बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो चुकी थी दोनों मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया ।

तालाब के किनारे दीवार ना होने कारण पहले भी हो चुके है तालाब में बालकों की डूबने से मौत के बाद क्षेत्रवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा प्रशासन तालाब के किनारे दीवार कराने की सुध नही ले रहा है

दरअसल यह पूरी घटना जिला बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र के सिसौना गांव की है, जहां पर घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चे यूबी 3 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र कुमार और दिव्यांशी 3 वर्ष पुत्री राजेश कुमार गांव में बने तालाब के पानी में डूब जाने से मौत हो गई ।

ग्रामीणों का कहना है की कई बार तालाब की दीवार बनवाने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है, इससे पहले भी तालाब में डूबने से गांव के कई बच्चों की मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तालाब की चारदीवारी कराए जाने की मांग की है। उधर मृतक बच्चो के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बाईट : परिजन

किरतपुर से मोहम्मद परवेज़ की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!