तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यब एर्दोआन पहूंचे कुवैत, दुनिया के टाॅप लीडर क्यों पहूंच रहें हैं kuwait

▪️#Kuwait दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से हैं जिसका कोई दुश्मन देश नहीं हैं,

कुवैत के राजा H H Sheikh Sabah का पिछला दिनों देहांत हो गया था, जिस पर दुख जताने के लिए दुनियाभर के TOP लिडर कुवैत आ रहे हैं,

कुवैत के अमीर दुनियाभर के गरीब देशों की मदद के लिए भी जानें जातें थें, उन्होंने समाजिक वह इंसानी काम कर रही इंटरनेशनल संस्थाओं को रिकॉर्ड स्तर पर मदद की जिसके लिए उन्हें UN. से इंसानी लिडर का सम्मान भी मिला और जिसके बाद उन्हें इंसानी अमीर कहा जाने लगा था,

बता दे कि 91 वर्षीय शेख सबा अल अहमद अल जाबर अल सबाह साल 2006 से धनी तेल उत्पादक और अमेरिका के सहयोगी के रूप में शासन कर रहे थें, और अपनी विदेश नीति को 50 से अधिक वर्षों तक चलाया था.

उनकी सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने दुनियाभर से अच्छे रिश्ते बनाए और कुवैत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसका कोई दुश्मन देश नहीं है,

शेख सबाह अल अहमद के निधन के बाद उनके सौतेले भाई क्राउन प्रिंस नवाफ अल-अहमद अल-सबाह को देश के संवैधानिक कानून के अनुसार नया शासक नियुक्त किया गया हैं, प्रिंस नवाफ कुवैत के बड़े राजनेता हैं उन्होंने दशकों तक रक्षा और आंतरिक विभागों सहित खई उच्च पदों को संभाला है।

Kuwait Amir

शेख सबाह अल अहमद के निधन के बाद उनके द्वारा नामित उत्तराधिकारी उनके भाई क्राउन प्रिंस शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबह हैं। 83 वर्षीय उनके भाई शेख नवाफ को क्राउन प्रिंस के रूप में कुछ शक्तियां अस्थायी रूप से दी गई हैं।

शेख नवाफ ने खाड़ी की स्थिरता और सुरक्षा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आम खतरों के खिलाफ सेना में शामिल होने के उद्देश्य से खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के आंतरिक मंत्रियों की बैठकों में सक्रिय भूमिका निभाई।

वहीं मौजूदा #Kuwait Amir ने मौजूदा Deputy Chief of National Guard ‘Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah’ को नया Crown Prince बनाया है #الكويت

New crown Prince
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

1 day ago