Bijnor Express

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एम जी एम पी मुस्लिम इंटर कॉलेज किरतपुर जिला बिजनौर में वृक्षारोपण किया गया

Bijnor : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एम जी एम पी मुस्लिम इंटर कॉलेज किरतपुर जिला बिजनौर में वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण में 10 फलदार वृक्षों को लगाया गया तथा आने वाली 20 तारीख तक ऐसे ही 100 वृक्ष लगाकर लक्ष्य पूरा करना तय पाया गया ।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री कैप्टन एमएम नामी की अध्यक्षता तथा अंग्रेजी अध्यापक नवेद अहमद के संचालन में एक सादा समारोह कोविड’19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करते हुए संपन्न हुआ।


इस अवसर पर इतिहास प्रवक्ता मोहम्मद मोहतासिम ने अच्छे पर्यावरण की आवश्यकता, इसके लाभ तथा तथा इसमें कमी से होने वाली हानि के विषय में विस्तार से बताया। अर्थशास्त्र प्रवक्ता आशकार ने पर्यावरण में पेड़ों की महत्ता तथा इसकी अधिकता से बीमारियों के दूर होने के विषय में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन एमएम नामी ने बताया कि हमने इससे पूर्व भी वृक्षारोपण को मिले लक्ष्यों को समय से पूरा किया है तथा इस अवसर पर मिले 100 फलदार वृक्षों के लक्ष्य को भी आने वाली 20 तारीख से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वृक्षों का लगाना आज धरती पर जीवन यापन करने के लिए बहुत आवश्यक हो गया है, परंतु पहले की तुलना में आज वृक्षों का लगाना कम हो रहा है और काटना अधिक हो रहा है। ऐसा करना पर्यावरण के लिए घातक है। इसी कारण हम वर्तमान में नई-नई बीमारियों का सामना कर रहे हैं जिनका इलाज करना भी संभव नहीं है।


वर्तमान में कोरोना बीमारी से मरने वाले लोगों में अधिक संख्या ऑक्सीजन की कमी के कारण आई जो कि इस बात का संकेत है कि हमारे लिए ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है और पर्यावरण में इसकी कमी केवल वृक्ष ही पूरी कर सकते हैं।

अतः हमें चाहिए के अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल भी करें ताकि आने वाले समय के लिए हमारी धरती ,हमारा पर्यावरण जीने के लिए योग्य स्थान बन सके और हम अनगिनत बीमारियों से बच सकें।

इसके पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया तथा इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन एवं नामी, मोहम्मद मोहतशम ,आशकार आलम ,नवेद अहमद , सैयद मकबूल हुसैन, विसाल खान, मोहम्मद जकी ,अफजाल अहमद, जावेद अहमद तथा सुखबीर एवं शाह आलम आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Report By Parvez

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!