Bijnor: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने लाॅकडाऊन लगाया है लेकिन बिजनौर के धामपुर में छोटे व्यापारीयो के द्वारा नहीं किया जा रहा है कोरोना गाइडलाइंस का पालन,

कुछ लोग आधा शटर खोलकर बेच रहे हैं सामान सब्जी मंडी में भी सुबह 6:00 बजते ही सैकड़ों लोगों की लग जाती है भीड़ बिना मास की के ही लोग आते हैं नजर उधर खारिक वासे महल सराय जाने वाले रास्ते पर आधे से ज्यादा दुकानदार अपनी दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं,
आपको बताते चलें आज सुबह जब हमारी टीम ने खारा कुआं से लेकर बड़े मंडे तक का जायजा लिया तो अधिकतर दुकानें खुली नजर आई कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेचते नजर आए तो कुछ व्यापारियों ने पूरा शटर खोलकर सामान बेचा

वही इस संबंध में जब एसपी अनित कुमार पूर्वी एसपी से बात की तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए एसएचओ अरुण कुमार त्यागी कस्बा इंचार्ज रविंद्र भाटी SI आशीष तोमर SI सुरेंद्र मलिक SI जितेंद्र दर्जनों पुलिसकर्मी के साथ बाजार बंद कराया और दर्जनों लोगों के चालान भी किए,

पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी कुछ व्यापारी दुकान खोल कर लगातार बेच रहे समान पुलिस प्रशासन लगातार मार्केट में घूम कर करा रहे दुकान बंद
कोविड-19 जैसी महामारी को व्यापारी और कुछ लोग ले रहे हल्के में वैज्ञानिकों का कहना है अभी तीसरी लहर आने की संभावना है जो बहुत ही घातक होगी

dhampur एसएचओ अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को समझा रहे हैं एसएचओ अरुण कुमार त्यागी मैं एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया और सब्जी बेचने वाले व जरूरी सामान की दुकान को खोलने का समय को सुबह 6:00 से 11:00 तक दिया लेकिन कुछ व्यापारी लगातार आधार सेंटर खोल कर सामान बेच रहे हैं

इनको नहीं है अपनी वे लोगों की जान का खतरा2 दिन से पुलिस प्रशासन काफी सख्ती कर रहा है उसके बावजूद भी लोग बिना बजे बाजार में पहनने के लिए निकल जाते हैं,
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express