“यू0पी0 का नगीना“ शीर्षक से डीएम ने दिल्ली में वोकल फ़ॉर लोकल के अंतर्गत 500 वर्ष पुराने नगीना वुड हैण्डीक्रॉफट का प्रस्तुतिकरण किया।

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज दोपहर नीति आयोग के हॉल में एस्पिरेशनल जिला/ब्लॉक प्रोग्राम सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, झारखण्ड सहित विभिन्न राज्यों के पांच जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित जिलों में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित इण्डिकेटर्स को मानक के अनुरूप आच्छादित कर विकसित करने का सफल प्रयास किया गया।

इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री ने सभी आकांक्षिक जिलों एंव विकास खण्डों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ धरातल पर उतार कर चिन्हित जिलों एंव विकास खण्डों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जन सहभागिता एवं जन आंदोलन के माध्यम से शासकीय योजनाओं में जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अच्छा कार्य करने वालों व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित एवं पुरूस्कृत जरूर किया जाए।

उन्होंने यह भी सलाह दी कि नीति आयोग एवं योजना आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अलावा स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए इन्नोवेट कर उद्देश्य की प्राप्ति हासिल की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकास की मुख्य धारा से पिछड़े जिलों/विकास खण्डों को मुख्यधारा में शामिल करना है, जिसमें स्थानीय जरूरतों और कार्याें को शामिल किया जाना जरूरी होगा।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में जिला बिजनौर के चिन्हित आकांक्षिक ब्लॉक कोतवाली के अंतर्गत “यू0पी0 का नगीना“ शीर्षक से जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा “वोकल फॉर लोकल“ के तहत 500 वर्ष पुराने नगीना वुड हैण्डीक्रॉफट का प्रस्तुतिकरण करते हुए कहा कि ओडीओपी में शामिल होने के बाद नगीना वुड क्रॉफ्ट राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ठ पहचान के साथ उदय हुआ और करोड़ों रूपये के निर्यात के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की प्रेरणा से नगीना वुड हैण्डीक्राफट में महिलाओं को शामिल कर उनका आर्थिक और समाजिक उत्थान किया गया है, वर्तमान में 79 महिला स्वयं सहायता समूह काष्ठकला में अपना योगदान उपलब्ध कराते हुए आर्थिक लाभ प्राप्त कर स्वालंबन की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि काष्ठकला उद्योग से महिलाओं के जुड़ने से उनके आर्थिक रूप से मजबूत होने से प्रेरित होकर अन्य महिलाओं द्वारा तेजी से काष्ठकला में अपनी भागीदारी दर्ज कराई जा रही है।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के तहत जिला बिजनौर में सम्पन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हेल्थ एवं न्यूट्रीशन के अन्तर्गत आंगनबाढी सेंटर एवं हेल्थ वेल्नेस सेंटर की स्थापना, बेसिक शिक्षा में नए-नए आयाम की स्थापना, हर घर-नल, हर घर-जल योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छादन, निपुण भारत मिशन का सफल संचालन, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जिला बिजनौर तेजी के साथ एक्सप्रेशनल से इन्सिपरेशनल की ओर अग्रसर है और आशा है कि जिला बहुत जल्द विकसित जिलों की श्रेणी में शामिल होगा।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण स्थानीय एनआईसी हॉल में देखा गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, धर्मवीर सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम, सीएम फेलो, ब्लॉक कोतवाली एवं नजीबाबाद डा0 मोनिका देवी, सीमा देवी सहित जिले के काष्ठ कला उद्योग से संबंधित जुल्फुकार आलम, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मौजूद थीं।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

admin

Recent Posts

बिजनौर में पुलिस ने गौमांस फेंकने जा रहे दो आरोपियों को एनकाउंटर में किया लंगड़ा

बिजनौर में थाना चांदपुर पुलिस ने गोकशी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गौवंशीय…

3 days ago

बिजनौर के शेरकोट में दो भाई छोटी उम्र में बने हाफ़िज़ ए कुरान खानदान में खुशी का माहौल

बिजनौर के शेरकोट में दो सगे भाइयों ने कम उम्र में किया कुरान मुकम्मल परिवार…

4 days ago

बिजनौर में गौ हत्या करने से पहले ही पुलिस ने 3 को मुठभेड़ में किया लगंडा

बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई,…

5 days ago

बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग के मुखिया का एनकाउंटर कोतवाल पर चलाई गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से बची जान

बिजनौर में इवेंट के नाम बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड…

5 days ago

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर नजीबाबाद ब्लॉक में सभा का हुआ आयोजन

बिजनौर के नजीबाबाद में किसान मसीहा भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर…

5 days ago