Bijnor Express

ग्रामीणों ने बाढ से बचने के लिए बोल्डर स्टड बनाने की मांग की। एसडीएम व तहसीलदार ने बाढ से प्रभावित गाँवो निरीक्षण किया ।

न्यूज डेस्क, बिजनौर एक्सप्रेस, शेरकोट| Published by: इसरार अहमद | Updated 10 Oct 2022 11:54 PM IST

शेरकोट में विगत तीन दिन से क्षेत्र में हो रही भारी बर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज प्रातःकाल 8 बजे तक रामगंगा जलाशय कालागढ में 127.60 मिमी,खो बैराज शेरकोट पर 40.00 मिमी,एवं पीली डाम पर 49.00 मिमी बर्षा रिकार्ड की गई ।

खो बैराज शेरकोट से 57348 क्यूसेक्स डिस्चार्ज से जल निकासी की जा रही है । मनोज कुमार सिंह उप जिलाधिकारी धामपुर,गोपेश्वर तिवारी तहसीलदार धामपुर द्वारा खो नदी की बाढ से प्रभावित ग्राम नन्दगाँव, नाथाडोई एवं नयागाँव का स्थलीय निरीक्षण किया ।

ग्रामीणों ने बाढ की समस्या के स्थाई समाधान हेतु गाँव के समीप बोल्डर स्टड बनाने की मांग की। । यद्यपि अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर द्वारा बाढ से सुरक्षा हेतु बल्ला स्टड बनाकर स्क्रीनिंग की गई है। इसके अतिरिक्त परक्यूपाइन आदि लगाने के साथ-साथ एक क्यूनेट का निर्माण कराकर बाढ सुरक्षात्मक कार्य कराये गये हैं ।

उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थल पर मौजूद सिंचाई विभाग के अवर अभियंता राकेश भारद्वाज को अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित लेखपाल को ग्रामीणों की आर्थिक क्षति का आंकलन कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

इस अवसर पर सहायक अभियंता नवरत्न सिंह, ग्राम प्रधान पति पवन कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह, नितिन चौहान, रामफूल प्रजापति, लेखपाल रोहित पंवार,रिंकू प्रजापति एवं मिथिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!