बिजनौर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से पुलिस अधीक्षक ने मिलकर उनकी मांगों के बारे में वार्ता की।
दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले कुछ दिनों से किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों के गन्ना बकाया राशि व अपनी विभिन्न मांगों के लिए धरने पर बैठे हैं, जहाँ आज अचानक बिजनौर पुलिस अधीक्षक पहूंचे और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे किसान यूनियन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार वार्ता कर उनकी मांगों के सम्बन्ध में जायजा लिया गया व जल्द ही प्रशाशन द्वारा किसान हित में कोई ठोस निर्णय लिए जाने का आश्वाशन दिया।
श्री दिगम्बर जी ने कहा कि क्रांतिकारी ओर आंदोलनकारी का न तो कोई घर होता और न ही कोई त्योहार अगर बकाया नही चुकाया गया तो किसान कुर्की करेंगे और मुज़्ज़फ़र नगर की ओर बड़े धरने के लिए कूच करेंगे।
बिजनौर से मौहम्मद परवेज़ की रिपोर्ट