Bijnor Express

जिला मुख्यालय पर तीन पत्रकारों के उत्पीड़न से आक्रोशित पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक हल्दौर को ज्ञापन सौंपा

झालू : जिला मुख्यालय पर तीन पत्रकारों के उत्पीड़न से आक्रोशित झालू के पत्रकारों ने बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक बिजनौर को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक थाना हल्दौर जीत सिंह को दिया। ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से इन पत्रकारों के नाम चार्जशीट में से निकालने की मांग करते हुए कहा के पत्रकारों के खिलाफ यह कार्यवाही मीडिया पर हमला है जो लोकतंत्र के लिए घातक है।

बुधवार की प्रात झालू के पत्रकरो ने पुलिस चौकी में प्रभारी निरीक्षक हलदौर जीत सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय पर कार्यरत तीन वरिष्ठ पत्रकारों सर्व श्री समीउल्लाह मुशब्बर हुसैन व आसिफ अंसारी के नाम पिछले वर्ष बिजनौर में हुए प्रदर्शन के मामले में बेवजह बढ़ा दिए गए। पुलिस किये गए कार्य बिल्कुल यह लोकतांत्रिक गलत तथा अनुचित है। पुलिस की इस कार्यवाही से पत्रकारों में आक्रोश है।

ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह से इस मामले की जांच करा कर पीड़ित पत्रकारों के नाम चार्जशीट से नाम निकलवाने की मांग की गई। इससे पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा, नरेश भास्कर, विकास अग्रवाल, अनिल चौधरी,रिजवान सिद्दीकी,शेख मोहम्मद आदिल ,सलीम अंसारी, गौरव शर्मा आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने रंजिशन उक्त तीनों पत्रकारों नाम चार्जशीट में बढ़ा दिए है। जब कि इन पत्रकारों का प्रदर्शन से कोई वास्ता नही थाऔर न ये प्रदर्शन में शामिल थे।

पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ और इनके नाम चार्जशीट से नही निकले गए तो पत्रकार उग्र आंदोलन करेंगे।पत्रकरो ने एक दूसरे से एकजुट रहकर निर्भीकता पूर्वक पत्रकारिक्ता करने का आह्वान किया।

हल्दौर कोतवाल जीत सिंह को ज्ञापन देने में दिनेश शर्मा,नरेश भास्कर,विकास अग्रवाल,रिज़वान सिद्दीकी,तुआसीन कस्सार, शेख मौहम्मद आदिल, खालिद परवेज़,कामेंद्र सिंह,शुभम चौधरी,सलीम अंसारी,अनुज चौधरी,गौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,मौहम्मद आकिफ़ अंसारी,मौहम्मद शारिक, अरविन्द कुमार,राज कुमार अग्रवाल, शहज़ाद अंसारी, शुभम अग्रवाल,लव अग्रवाल,डॉ नासिर,एतेशाम अंसारी,मौहम्मद बिलाल,मोहम्मद अज़हर,मौहम्मद अफसर,इम्तियाज़ अहमद,गौरव शर्मा,शुभम अग्रवाल ,नीरज कुमार,रफी अंसारी, आदि नगर व क्षेत्र के अनेक पत्रकार शामिल रहे।

बाईट : वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौधरी

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!