instagram follow
Ad

बिजनौर में बदमाश बे खौफ । मनी ट्रांसफर व्यापारी से एक लाख 43 हज़ार लूट कर हुयें फ़रार बदमाश ।

◾दिन दहाड़े एयरटेल मनी ट्रांसफर कि शाप मे घुस दुकान मालिक से की लूटपाट ।

◾गन पाईन्ट पर गल्ले मे रखे एक लाख तैंतीस हज़ार रूपय लेकर फरार।

Bijnor : शुक्रवार को दोपहर दो बजे बे खौफ हथियार बंद बदमाश एयरटेल मनी ट्रांसफर कि शाप मे घुसे दुकान मालिक इससे पहले कूछ समझ पाता,बदमाशो ने पंकज पुत्र ब्रहमपाल को गन पाईन्ट पर लेकर गल्ले मे रखे एक लाख तैंतीस हज़ार रूपय लेकर फरार हो गये।भागते बदमाशो का तमंचा वही गिर गया।

पंकज पुत्र ब्रहमपाल निवासी मौ0 गौकुलनगर थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर द्वारा थाना चाँदपुर पर सूचना दी गयी है वह मौ0 सरायरफी में स्थित एयरटेल मनी ट्रांसफर शाॅप में कार्य करता है। स्थानीय पुलिस मौके पर है । संपूर्ण घटनाक्रम की जाँच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्रकरण के संबध में थाना चाँदपुर पर मु0अ0सं0 672/20 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे संवाद-दाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें