Bijnor Express

गंगा किनारे से हटाए गए लोगों ने बाबा जैनुद्दीन की मजार पर बिताई रात

चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद अधिकारियों के द्वारा गंगा किनारे पर खेती करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के आदेश जारी किए गए जिसके बाद वहां काम करने वाले सभी लोग अपना सामान भरकर बाबा जैनुद्दीन की शरण में पहुंच गए और वहीं पर उन्होंने रात बिताई ।

कल चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद जिले में अलर्ट जारी किया गया था वहीं एसडीएम नजीबाबाद और तहसीलदार नजीबाबाद ने सबलगढ़ क्षेत्र में गंगा किनारे पर खेती करने वाले सभी लोगों को वहां से हटा दिया था और उनको कहीं भी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था गंगा किनारे पर खरबूजा तरबूज की खेती करने वाले सहारनपुर के दर्जनों लोगों ने अपना सभी सामान अपने ट्रैक्टरों में भर कर वहां से चल दिए और सबलगढ़ के घने जंगल में सैकड़ों वर्षो पुरानी बाबा जैनुद्दीन की मजार पर शरण ले ली वहीं पर उन्होंने तीन सेट में अपने बच्चों के साथ में रात गुजारी ।

बाबा जैनुद्दीन मजार के सज्जादा नशीन सूफी मोहम्मद अकबर ने बताया कि यह लोग यहां पहुंचे हैं इनको यहां पर रुकने के लिए कह दिया गया है और इनकी सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है

मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!