बिजनौर के शेरकोट में दंबगो के भय से पलायन को मजबूर क्षेत्र के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग
ज्ञात है कि कल गोवर्धन पूजा के बाद जब अपनी छतों पर आतिशबाजी कर रहे थे आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करनी और अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और जब उन लड़कियों के परिजनों ने लड़कों से ऐसा करने के लिए मना किया तो उन दंबगो ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी
वहीं एक पांच बच्चों की विधवा महिला ने रोते हुए कहा कि उसका पति काफी समय पहले मर गया है वहीं किसी तरह अपने बच्चों का महनत मजदूरी कर भर पोषण कर रही है परन्तु इन दबंगों के कारण उसकी बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और आज हालत यह है कि उन्हें अपना घर बेचकर पलायन के लिए मजबूर होना पड रहा है।
वहीं पिडित परिवारों के द्वारा अपने घरों के बाहर लगायें गये मकान बिकाऊ के पोस्टर बैनर के बाद बिजनौर प्रशासन हरकत में आ गया हैं,
बाईट : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
मोहम्मद परवेज़ की रिपोर्ट – बिजनौर एक्सप्रेस खबर सबसे पहले