Bijnor: वीकेंड लौकडाउन में दो दिन तक घरों में रहने के बाद आज सोमवार को बिजनौर में लोगों की भारी भीड़ फिर से बाजारों में जमा हो गई। सुबह 11 बजे बिजनौर सदर बाजार में लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर खरीदारी करती हुई नजर आई
बिजनौर के मुख्य बाजारों में लोगो द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है। शंभू दयाल चौराहे से घंटाघर तक लोगों की भारी भीड़ थी जिसे देखकर लगता है कि यही आलम रहा तो कोरोना को हराने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
लोग इसके प्रकोप से डरे बिना घरों से निकल रहे हैं बाजारों में इस प्रकार की भीड़ को देखकर लगता है कि लोगो मे कोरोना का जरा सा भी भय नही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो बीमार ही पड़ेंगे इतनी जागरुकता फैलाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं,
कोरोना विस्फोट के बावजूद दिन निकलते ही बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिले के पुलिस अधिकारीयों को इस ओर ध्यान देकर सड़को पर कोविड गाइडलाइन नियमो का पालन कराकर बेवजह घूम रही जनता का चालान करना चाहिए।
नियम तोड़ती भीड़ व जी का जंजाल बनी ई रिक्शा, कोढ़ मे खाज का काम कर रहे है चौपहिया वाहन प्रतिबन्ध के बाद भी बाज़ार मे आवागमन, एक ओर जहाँ ज़िला प्रशासन कढ़ी मेहनत कर कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को दिन रात एक कर, मात देने पर अमादा है वही ई रिक्शा चालक एंव चौपहिया वाहन प्रशासन की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फेरने पर आमादा है।
डाकखाना से लेकर तहसील चौक तक सुबह नौ से लेकर रात्री नौ तक ई रिक्शा व चौपहिया वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है। पोस्ट आफिस व तहसील चौराहे पर पुलिस ड्यूटी रहने के पश्चात बाज़ारो मे बे तरतीब अपनी रिक्शाए खड़ी रखते है।
जिससे भयंकर जाम की स्थिति बनी रहतीं है वही कोढ़ मे खाज का काम चौपहिया वाहनों के प्रवेश से होता है।एक ओर जहां राहगीर परेशान है। वही व्यापारी वर्ग भी बाज़ार मे ई रिक्शा के संचालन से काफ़ी परेशान है।
जहाँ एक ओर प्रशासन कोरोना जैसें वायरस को मात देने के लियें कड़ी मेहनती कर रहा है, वही ई रिक्शा चालक प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरते साफ नज़र आ रहे है। व्यापारीयो ने प्रशासन से मांग की है। सदर बाजार मे पूर्व की भांति प्रतिबन्ध का कड़ाई से पालन कराया जाय, और दिन के समय घंटा घर पर दो होमगार्ड की तैनाती की जाये,
बिजनौर सदर में दो दिन के लाकडाउन के बाद आज लाकडाउन के नियम तोड़ती भीड़.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…