रिपोर्ट बाई:- इंजी विकास कुमार आर्य
किरतपुर प्रकरण ने लिया नया मोड़, न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नजीबाबाद ने सभी अभियुक्तों के घर चस्पा कराएं गिरफ्तारी की आदेश। नगर पालिका किरतपुर के वर्तमान चेयरमैन अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल रिजवान व अन्य 3 फरार अपराधी के गिरफ्तारी के वारंट निकले जो की उनके घर के बाहर प्रशासन ने लगाए।
बिजनौर न्यूज़:- आज थाना किरतपुर, नांगल, व नजीबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में गोकशी करने वाले 06 अभि0गण क्रमशः 1-मौ0 हारून, 2-’तारिक, 3-ताजिर, 4-तालिब, 5-मौ0 आमिर, 6-मौ0 शानू को चेयरमैन किरतपुर अब्दुल मन्नान के घेरध व बाग से 12 जीवित पशु (गायध्भैंस), गोवंश अवशेष, गोकशी के उपकरण तथा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया। इनके 04 अन्य साथी 1-अब्दुल मन्नान, 2-अतीक, 3-बाशित, 4-फरीद मौके का फायदा उठाकर भाग गये।
आज दिनाॅक 22.09.2020 मंगलवार को मा0 न्यायालय द्वारा उपरोक्त चोरो अभि0 अब्दुल मन्नान (चेयरमैन किरतपुर) निवासी मौ0 राधगान कस्बा किरतपुर 2-अतीक कुरैशी पुत्र मौ0 रफीक, निवासी मौ0 मीठा शही कस्बा किरतपुर, 3-वाशिद पुत्र बुंदू कुरैशी निवासी लाडपुरा थाना किरतपुर, 4-फरीद पुत्र रफीक निवासी मौ0 मीठा शहीद कस्बा किरतपुर जनपद बिजनौर एन0बी0डब्लू जारी किये गये। गिरफ्तारी न होने पर अभि0गण की सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।
कल दिनाॅक 23.09.2020 सोमवार को मा0 न्यायालय से अब्दुल मन्नान आदि 04 अभि0गण उपरोक्त को भगोड़ा घोषित करने के लिये अनुरोध किया जायेगा। उसके उपरान्त अभि0 अब्दुल मन्नान चेयरमैन किरतपुर आदि 04 अभि0गण उपरोक्त पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया जायेगा। उपरोक्त अभि0गण को जो व्यक्ति बन्दी बनायेगा या बन्दी बनाने की सही सूचना देगा उसको 25 हजार रूपये प्रति अभि0 के हिसाब से पुरूस्कृत किया जायेगा।
अब देखना है कि खुद को बेकसूर कह रहें किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान अपनी बेक़सूरी/सफाई में क्या कुछ करते है।
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…