Categories: किरतपुर

बिजनौर पुलिस की ताज़ा कार्यवाही से किरतपुर चेयरमैन अब्दुल्ल मन्नान की मुश्किलें बढ़ी

रिपोर्ट बाई:- इंजी विकास कुमार आर्य

किरतपुर प्रकरण ने लिया नया मोड़, न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नजीबाबाद ने सभी अभियुक्तों के घर चस्पा कराएं गिरफ्तारी की आदेश। नगर पालिका किरतपुर के वर्तमान चेयरमैन अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल रिजवान व अन्य 3 फरार अपराधी के गिरफ्तारी के वारंट निकले जो की उनके घर के बाहर प्रशासन ने लगाए।

बिजनौर न्यूज़:- आज थाना किरतपुर, नांगल, व नजीबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में गोकशी करने वाले 06 अभि0गण क्रमशः 1-मौ0 हारून, 2-’तारिक, 3-ताजिर, 4-तालिब, 5-मौ0 आमिर, 6-मौ0 शानू को चेयरमैन किरतपुर अब्दुल मन्नान के घेरध व बाग से 12 जीवित पशु (गायध्भैंस), गोवंश अवशेष, गोकशी के उपकरण तथा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया। इनके 04 अन्य साथी 1-अब्दुल मन्नान, 2-अतीक, 3-बाशित, 4-फरीद मौके का फायदा उठाकर भाग गये।


         आज दिनाॅक 22.09.2020 मंगलवार को मा0 न्यायालय द्वारा उपरोक्त चोरो अभि0 अब्दुल मन्नान (चेयरमैन किरतपुर) निवासी मौ0 राधगान कस्बा किरतपुर 2-अतीक कुरैशी पुत्र मौ0 रफीक, निवासी मौ0 मीठा शही कस्बा किरतपुर, 3-वाशिद पुत्र बुंदू कुरैशी निवासी लाडपुरा थाना किरतपुर, 4-फरीद पुत्र रफीक निवासी मौ0 मीठा शहीद कस्बा किरतपुर जनपद बिजनौर एन0बी0डब्लू जारी किये गये। गिरफ्तारी न होने पर अभि0गण की सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।


       कल दिनाॅक 23.09.2020 सोमवार को मा0 न्यायालय से अब्दुल मन्नान आदि 04 अभि0गण उपरोक्त को  भगोड़ा घोषित करने के लिये अनुरोध किया जायेगा। उसके उपरान्त अभि0 अब्दुल मन्नान चेयरमैन किरतपुर आदि 04 अभि0गण उपरोक्त पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया जायेगा। उपरोक्त अभि0गण को जो व्यक्ति बन्दी बनायेगा या बन्दी बनाने की सही सूचना देगा उसको 25 हजार रूपये प्रति अभि0 के हिसाब से पुरूस्कृत किया जायेगा।
अब देखना है कि खुद को बेकसूर कह रहें किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान अपनी बेक़सूरी/सफाई में क्या कुछ करते है।

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

20 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

21 hours ago