Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में रात्रि कोरोना कर्फ्यू लागू होते ही जमाखोरों ने कालाबाजारी की शूरू

🔹बिजनौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर फुल कर्फ्यू की आशंका के चलते हो रहीं हैं कालाबाजारी,

बिजनौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और फुल लाॅकडाऊन की आशंकाओं के बीच रात्रि कोरोना कर्फ्यू लागू होते ही शुरू हो गयी है कालाबाजारी, नजीबाबाद में महंगाई को लेकर जनता में आक्रोश जहां रोजमर्रा के होने वाले इस्तेमाल की चीजों के रेट आसमान छू रहे हैं

वही लोगों के कारोबार ना होने से लोग परेशान दिखाई दिए हैं नजीबाबाद में आम जनता का आरोप है कि कुछ व्यापारी गलत तरीके से कालाबाजारी कर रहे हैं समान महंगा बेच रहे हैं कुछ लोगों ने बताया फलों के रेट आसमान छू रहे हैं,

दरअसल जो केला ₹30 दर्जन मिलता था वह आज ₹60 दर्जन मिल रहा है जो सेब ₹100 मिलता था वह ₹160 किलो मिल रहा है तरबूज खरबूजा पपीता अंगूर सभी चीजों के रेट आसमान छू रहे हैं

जो रिफाइंड का कंटर 1300 का होता था वह आज 2400 का है दिलबाग खाने वालों ने बताया दिलबाग 5 रुपए का मिलता था वह छह सात आठ 10 रुपए तक का मिल रहा है यह सीधी सीधी कालाबाजारी कुछ लोग जानबूझकर कर कालाबाजारी कर रहे हैं,

आम जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों से कालाबाजारी करने वालों को संज्ञान में लेकर इनके खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई

वही दिलबाग रजनीगंधा के बड़े व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कोई रेट नहीं बढ़ाया है छोटे दुकानदार सामान ले जाकर बेच रहे हैं महंगा पुराना रेट पर ही दिया जा रहा है सामान स्टॉक ज्यादा ना होने की वजह से छोटे दुकानदारों को सामान कम दिया जा रहा है जिस कारण वह ग्राहक को महंगा दे रहे हैं छोटे दुकानदारों का कहना है बड़े दुकानदारों ने सामान स्टॉक कर लिया है सामान थोड़ा-थोड़ा देकर महंगाई बढ़ा रहे हैं और थोड़ा सामान भी महंगा दे रहे हैं,

बिजनौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और फुल लाॅकडाऊन की आशंकाओं के बीच रात्रि कोरोना कर्फ्यू लागू होते ही शुरू हो गयी है कालाबाजारी.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!