instagram follow
Ad

युवती ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया पैसे मांगकर प्रताड़ित करने का आरोप

बिजनौर में किरतपुर के मोहला बुदुपाड़ा अहमद शाह कॉलोनी निवासी साजिद (नेत्रहीन) की पुत्री खुशनुमा ने दिनांक 02/06/2021 को लगभग शाम 4:30 बजे अपने घर में जीवनलीला समाप्त कर ली

मृतक युवती की सगी बहन रहनुमा ने बताया कि कमरे में खुशनुमा का शव देख वह हक के दख रह गई और अपने छोटे भाई व पास के लोगो की मदद से उन्होंने खुशनुमा को नीचे उतारा और 108 एंबुलेंस को फोन किया और एंबुलेंस के द्वारा उसको किरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

मृतक के पिता साजिद ने बिजनौर एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता नजीबाबाद के मोहल्ला हवेलीतला के निवासी नाजिर के साथ किया था

जो की खुशनुमा से फोन पर बात करता था और लड़की से पैसे को लेकर परेशान करता था, ब्लैकमेल करता था और बोलता था की अपने बाप से पैसों को बोल, और बताया कि लड़की कभी कभी बाते बताती और रोने लगती,

और आरोप लगाया की नजीबाबाद के हवेलीतला निवासी नाजिर की लगातार पैसों की धमकियों से परेशान होकर खुशनुमा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,

मिली जानकारी अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है। पर खबर लिखे जाने तक इस सब घटना की पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी

Youtube Link👇

https://youtu.be/bvJXz85NtdA

किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें