बिजनौर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज़ पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग लाई

बिजनौर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज़। एसपी डा धर्मवीर सिंह व डीएम उमेश मिश्रा मेहनत रंग लाई। बिजनौर पुलिस की ओर से सुरक्षा को दृष्टि से पैनी नजर रखी गई व धर्मगुरुओं की ओर से अपपील की गई अपील के चलते शहर की तकरीबन सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति के साथ संपन्न हो गई हैं।

नमाज में शामिल होने के लिए आए नमाजी नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर या दुकान की तरफ चले गए। जुमे की नमाज के सकुशल संपन्न हो जाने से पुलिस और प्रशासन के साथ आम जनमानस ने भी राहत की सांस ली है।

ज्ञात है कि नूपुर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब पर जो टिप्पणी की गई उस को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है जिसके मद्देनजर आज बरेली के मौलाना तौकीर रजा साहब ने 17 तारीख मे को बंद कर मुस्लिम समाज के लोग द्वारा कारोबार बंद कर नूपुर शर्मा के खिलाफ एक प्रदर्शन का एलान किया था जिसे लेकर प्रशाशन दिन रात एक कर पूरी तरह से सतर्क था

ज़िला एवं तहसील स्तर पर मीटिंग बुलाकर मुस्लिम समुदाय के लगो द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की गई और किसी भी तरह प्रर्दशन जुमे के नमाज में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग ना लेने की मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई और कहा गया कि हमारा एवं हमारे समाज के हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह शरारती तत्वों पर खड़ी सजा रखे और किसी भी तरह कानून हाथ में ना ले, माहौल को खराब ना हो सभी हमें पैनी निगाह रखने की जरुरत है।

कप्तान के निर्देश में द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर पैनी नज़र रखी गई ड्रोन कैमरे द्वारा मकानों की निगरानी की गई साथ ही शासन द्वारा लोगों से अपील की गई कि कोई किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, और निर्भीक होकर बाज़ार खोले अपील ही गई जिसका असर हुआ शांतिपूर्ण ढंग से अदा जुमे की नमाज़ की नमाज़ अदा हुई पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग लाई।

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago