Bijnor Express

सरकार की आंखों में झोंकी जा रही धूल किरतपुर में किसानों को लोन पर दिया जाने वाला खाद गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है नगद।

◾ किसानों को लोन पर दिया जाने वाला खाद नगद पैसों में गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है

◾ गैर कानूनी तरीके सरकारी गोदाम से अलग भी लिया हुआ है गोदाम

#Kiratpur : जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र किरतपुर में कसौर रोड पर स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति नजीबाबाद, खाद गोदाम किरतपुर पर स्थानीय किसान ग्राम कसौर से पंडित, परविंदर आदि ने बताया की गोदाम इंचार्ज बशर अली द्वारा किसानों को लोन पर दिया जाने वाला खाद नगद पैसों में गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है और किसानों को किसी तरह की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है जबकि रसीद मांगे जाने पर गोदाम इंचार्ज बशर अली द्वारा किसानों के साथ दबंगई दिखा रहा है।

इस पर नाराज किसानों ने गोदाम पर हंगामा किया और गन्ना समिति हाय हाय के नारे भी लगाए। किसानों का आरोप है की गैर कानूनी तरीके से नगद खाद बेचने वाले गोदाम इंचार्ज बसीर अली ने गैर कानूनी तरीके से खाद बेचने के लिए एक सरकारी गोदाम के पास में ही अलग से किराय पर गोदाम लिया हुआ है जिससे गोदाम इंचार्ज ने इनकार किया पर पूरी जानकारी करते हुए दुकान मालिक से पता किया तो उन्होंने बताया कि गोदाम इंचार्ज बशर अली ने वह किराए पर लिया हुआ है जिसका वह ₹4000 प्रतिमाह किराया भी देते हैं और बताया भी के अगर काम अच्छा चला तो आगे किराया बढ़ा देंगे।

इस पूरे विषय पर जब सचिव गन्ना समिति विजय कुमार शुक्ला से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि यह मेरे संज्ञान में नहीं था और अगर गोदाम इंचार्ज बशर अली ऐसे नगद खाद बेच रहा है और सरकार द्वारा मान्यता गोदाम से अलग भी कोई गोदाम लिया हुआ है तो यह एकदम गलत है और गैर कानूनी है जिस पर वह जल्द ही उचित कार्यवाही करेंगे और दोषी पाए जाने पर बसीर अली को सजा भी दी दिलाएंगे।

यह सब देखते हुए किसानों का आरोप है की यह सब ऊपर से सेटिंग हो गई होती है और इसमें ऊपर के अधिकारी भी मिले होते हैं क्योंकि यह सब बशर अली काफी समय से कर रहा है और ऊपर से सेटिंग ना होती तो बहुत पहले कार्यवाही करके बशर अली को उसकी नौकरी से निष्कासित कर दिया जाता। स्थानीय किसानों का मांग है कि इस सभी पर उचित से उचित कानूनी कार्यवाही की जाए वह बसीर अली को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

किरतपुर से हिमांशु भारती की खास रिपोर्ट ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!