नजीबाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि रविवार को नजीबाबाद शहर के सीकेआई चौक स्तिथ शिव शक्ति धाम मंदिर में लगभग दोपहर 12.40 में एक चोर दर्शन के बहाने से मन्दिर आया व मौके देखकर भगवान शनिदेव का मुकुट चोरी कर ले गया,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/Screenshot_20210404-203155_WhatsApp-1024x579.jpg)
आप को बता दें कि यह मुकुट चांदी व सोने से बना हुआ था जिसकी कीमत लगभग 35 हज़ार बताई जा रही है वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और चोर की तस्वीर भी,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210404-WA0135-1-1024x576.jpg)
इस सम्बंध में राजपाल चौहान ने नजीबाबाद थाने में एक शिकायती पत्र दिया हैं जिसमें चोर की पहचान कर उसको पकड़ने के लिए कहा गया है,
नजीबाबाद शहर स्थित मंदिर से शनि देव के मुकुट को किया चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
©Bijnor Express