Bijnor Express

बिजनौर से अपहरण कर ले जा रहे रहे बच्चे को अपहरण कर्ता सहित एसओजी टीम व धामपुर पुलिस ने दबोचा

Reported By : दिनेश प्रजापति| बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated :24 जुलाई, 2021

बिजनौर की धामपुर पुलिस ने ऋषिकेश से अपहरण कर लाए जा रहे 13 साल के बच्चे और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है इस बच्चे को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी जिसमें 13 लाख रुपए देने तय हो गए थे।

अपहरण की घटना का मुकदमा उत्तरांचल के ऋषिकेश थाने में अपह्त बच्चे के पिता द्वारा लिखा गया था और जिसकी जांच ऋषिकेश पुलिस द्वारा की जा रही थी

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के अनुसार आज सवेरे करीब 11:00 बजे भुवनेश कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण कुकरेती भट्टू वाला ऋषिकेश निवासी अपने घर से गायब हो गया था।

कुछ समय बाद भोला नाम के एक युवक द्वारा फोन कर उसके पिता से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी पिता द्वारा घटना की रिपोर्ट ऋषिकेश थाने में दर्ज कराई गई थी अपह्त बालक के पिता ऋषिकेश एम्स में सुपरवाइजर हैं।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही थी तब फिरौती मांगने वाले युवक की लोकेशन बिजनौर के धामपुर क्षेत्र आई थी जहां पर ऋषिकेश पुलिस में बिजनौर पुलिस से संपर्क करते हुए पूरी जानकारी दी ।

अलर्ट धामपुर पुलिस में तुरंत चेकिंग अभियान चलाते हुए अपहरण करने वाले भोला और बच्चे को बरामद कर लिया और उससे पूछताछ की गई।बच्चा सकुशल बरामद हो गया पकड़े गए अपहरणकर्ता से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ऋषिकेश पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है पकड़ा गया।

अपहरणकर्ता बिहार का रहने वाला है जो ऋषिकेश में घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था और यह बच्चे को बहला-फुसलाकर ले आया था और उसके साथियों ने बच्चे के पिता से 15 लाख की फिरौती मांगी थी पुलिस इसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है इससे अभी पूछताछ जारी है,

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!