Bijnor Express

वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी के लिए किरतपुर में AIMIM पार्टी ने थाने में दी तहरीर वहीं धामपुर SDM को उलेमाओं ने दिया ज्ञापन

🔹वसीम रिज़वी के खिलाफ़ मुस्लिम समुदाय के लोगों में बढ़ता ही जा रहा है आक्रोश,

🔹किरतपुर में AIMIM पार्टी ने वसीम रिजवी के खिलाफ़ थाने में दी तहरी,

🔹प्रदर्शन कर धामपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन,

Uttar Pradesh: बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री वसीम रिजवी पुत्र ज़की निवासी लखनऊ, पर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं भड़कने का आरोप, उलेमाओं के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों की ओर से कडी कारवाई की मांग हुईं तेज़,

आप को बता दें कि वसीम रिजवी द्वारा मुस्लिम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ़ की 26 आयतो को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय में एक पी आई.एल दाखिल की गई हैं, इस पी.आई.एल. में 26 आयतो को पाक किताब कुरान शरीफ़ से हटाने की बात की गई है, जिसके बाद बड़ा विवाद हो गया है,

इतना ही नहीं वसीम रिजवी द्वारा अपने अधिवक्ता के साथ खडे होकर एक विडियो बनाया गया है एवं उक्त विडियो वायरल किया गया है जिससे पुरे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्यास हो गया है वसीम रिजवी द्वारा किया गया कृत्य समाज को बाटने वाला है तथा वसीम रिजवी द्वारा किये गये इस कृत्य से समस्त मुस्लिम समाज को भारी मानसिक क्लेश एवं धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुचा है,

Kiratpur news: किरतपुर में AIMIM पार्टी के नए अब्दुल सलाम ने कहा है कि वसीम रिजवी के द्वारा मुस्लिम समुदाये के भावनाओं को आहत करने के लिये इससे पहले भी कई प्रकार के कार्य किये जा चुके है, उदाहरण के लिये मुस्लिम जमात की माँ कहलाये जाने वाली आयशा रजि अल्लाहो तआला अन्हो के विरूद्ध गलत जीवनी फिल्म बनाकर पुरे मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत किया गया था, और पुरे हिन्दुस्तान में इसका विरोध किया गया था

अब्दुल सलाम ने आगे कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा उस पर रोक लगाई गई परन्तु उसके बाद भी इटरनेट यूटूब व अन्य सोशल साईड पर आज भी दिखाई जा रही है, उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिये इस व्यक्ति वसीम रिजवी पर उचित कानुनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है, यह कि वसीम रिजवी द्वारा किया गया कृत्य आई.टी. एक्ट की धारा 66 एवं 153ए, 295ए आईपीसी के तहत अपराध की श्रेणी में आता है,

Dahmpur news: वहीं बिजनौर के धामपुर में भी वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर धामपुर नगर के मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन,

धामपुर में उलेमाओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा फिलहाल कुरान ए करीम के सिलसिले में उसकी 26 आयतों को कुराने पाक से निकालने का मुतालबा सुप्रीम कोर्ट में किया जा रहा है जो कि यकीनन मुसलमानों की बिरादरी का सबब है और कुरान ए करीम जैसी मुकद्दस किताब की बेहुरमती है।

जिसकी वजह से हिंदुस्तान के मुसलमानों में एक बेचैनी, गम व गुस्से की एक लहर है। जिसकी हम पुरजोर मजम्मत मुखालफत करते हैं और मुतालबा करते हैं कि वसीम रिजवी के द्वारा दी गई दरखास्त फौरन खारिज की जाए वसीम रिजवी खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

धामपुर में ज्ञापन सौंपने वालों में शहर इमाम मुफ्ती कमर कासमी, डॉ कमाल, राशिद हमीदी, अरमान अली, हाजी हसन खान, डॉ मुजिमिल इकराम,
जावेद समसी, कफील अहमद खान, सरफरा, अनवर एहतेशाम, शायर एजाज धाम पुरी मुफ्ती दानिश, फैजान, मौलाना सैयद आदि लोग मौजूद रहे,

वहीं किरतपुर ज्ञापन सौंपने वालों में हबीबुर्रहमान रशीदी नगर अध्यक्ष किरतपुर हकीम अब्दुल सलाम खान, वरिष्ठ Aimim नेता राकिब अंसारी, मोहम्मद शोएब, आदि लोग मौजूद रहे,

धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति वह किरतपुर से हिमांशु भारती की यह खास रिपोर्ट,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!