Bijnor Express

अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर सचिन बाजे को राष्ट्रीय एजेंसी एन आई ए ने किया गिरफ्तार ।

मुम्बई। शनिवार को एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में शनिवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है।

सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने वाजे की गिरफ्तारी को मसले पर सूबे की सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही राम कदम ने सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है।

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक के मामले में
उसी दिन से इसमें आतंकवादी संगठन जैश उल हिंद का हाथ होने की जो खबर चलाई जा रही थी बाद में इसका कनेक्शन तिहाड़ जेल से जोड़ा गया तिहाड़ जेल में बंद जिस आतंकवादी पर इसकी जिम्मेदारी बताई जा रही थी उसकी जेल कोठरी से तीन मोबाइल फोन भी बरामद बताये गये हैं।

महाराष्ट्र एटीएस की जाँच के बीच में अचानक एनआईए के आना कही बीजेपी शिवसेना की आपसी लडाई तो नही महाराष्ट्र कांग्रेस ने तो खुलेआम कहा है कि पूरा मामला ही फर्जी है अंबानी को उच्चतम सुरक्षा देने के लिए। शिवसेना ने लिखा है केंद्रीय जांच दस्ते को यह नहीं होने देना था. उसने वाजे को गिरफ्तार करके महाराष्ट्र पुलिस दल का अपमान किया है. यह सब सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है अर्नब की गिरफ्तारी करने की वजह से बाजे को टारगेट किया जा रहा है

समाचार एजेंसी ANI को मुंबई पुलिस के पीआरओ एस चैतन्य ने बताया, “पुलिस अफसर वाजे को अडिश्नल सीपी स्पेशल ब्रांच के आदेश के द्वारा निलंबन में रखा गया है।” मुंबई की अदालत ने रविवार को वाजे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!