Reported by: शुऐब क़ुरैशी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ नगर में स्थित फैजी कॉलोनी में मदरसा फैजुल उलूम का 48 वां इजलास बड़ी जोरो शोरो के साथ आयोजित गया। जिसमें मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मोहम्मद सुफियान साहब कासमी अध्यक्ष दारुल उलूम वक्फ देवबंद व कोलकाता मुस्लिम पर्सनल लॉ के मेम्बर अबु तालिब रहमानी ने इजलास में उपस्थित लोगों को कहा कि अगर मुस्लिम समाज को अपनी तरक्की करनी हैं तो मुस्लिमों को अपने बच्चों को शिक्षा में मजबूत करना होगा।
वहीं कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मुल्क में अमन शांति और आपसी सद्भाव की दुआ के साथ संपन्न हुआ। गुरूवार को नगर में स्थित फैजी कॉलोनी में मदरसा फैजुल उलूम का 48 वां इजलास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोलकाता मुस्लिम पर्सनल लॉ के मेम्बर अबु तालिब रहमानी व हजरत मौलाना मोहम्मद सुफियान साहब कासमी अध्यक्ष दारुल उलूम वक्फ देवबंद ने इजलास में उपस्थित लोगों को कहा कि अगर मुस्लिम समाज को अपनी तरक्की करनी हैं तो मुस्लिमों को अपने बच्चों को शिक्षा में मजबूत करने होगा।
कार्यक्रम प्रथम में कोलकाता मुस्लिम पर्सनल लॉ के मेम्बर अबु तालिब रहमानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का मुसलमान नमाज और दीन के कामों से पिछड़ रहा है। इसलिए जमातों में जाने वाले हर जमाती का फर्ज है कि वह हर बस्ती और मोहल्ले में मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद तक पहुंचाकर नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खुदा ने मुसलमानों को केवल अपने दीन के प्रचार-प्रसार के लिए पैदा किया था। मगर आज मुसलमान मोबाइल जैसी चीजों के पीछे भागकर जन्नत को जाने वाली राहों में बाधा पैदा कर रहा है।
मुस्लिम समाज की महिलाओं को अपने घरों पर दीनी तालीम जरूर करनी चाहिए। ताकि बच्चों की जिंदगी में दीन के बारे मे जागरूकता पैदा हो सकती है। वहीं कार्यक्रम को मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मोहम्मद सुफियान साहब कासमी अध्यक्ष दारुल उलूम वक्फ देवबंद ने भी मुस्लिमों से बुराईयों से बचने, नमाज और कुरान को जिंदगी का मकसद बनाने, घर घर में कुरान की तालीम पर ध्यान देने तथा गुनाहों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने नबी की एक एक सुन्नत अदा करने की सलाह दी।
इस दौर में हम सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सबसे बड़ा हक पड़ोसी का है। अगर पड़ोसी भूखा है और हमने खाना खा लिया तो वह खाना हम पर हराम होगा। पड़ोसी किसी भी मजहब और जाति का हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है। बताया कि बेहतरीन अखलाक (व्यवहार) ही मुस्लिम की पहचान है। हम सभी को एक दूसरे के साथ अच्छा अखलाक पेश करना चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना महमूद मदनी सदर जमीयत उलेमा ए हिन्द व मुफ्ती अहमदुल्लाह साहब फूलपुरी के ना पहुंचने पर लोगों में मायूसी छा गई। पूर्व विधायक शेख सुलेमान, चेयरपर्सन पति जावेद विकार, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। एक दिवसीय इजलास कार्यक्रम में शामिल सभी मेहमानों का पहुंचनें पर आभार जताया।
कार्यक्रम के आयोजक मौलाना शफीक अहमद क़ासमी ने मदरसा फैजुल उलूम की 48 वां इजलास में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अफजलगढ़ की जनता हमेशा उलेमाओं के साथ खड़ी होकर उनका सहयोग करती चली आ रही है। अफजलगढ़ की एकता की मिसाल दूसरे लोग हमेशा अपने यहा देते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।
कार्यक्रम के समापन मौलाना शौकत ने देश और दुनिया में अमन चैन और आपसी सद्भाव की दुआ के साथ कराया। वहीं हिफ्ज़ व तजवीद 65 नाज़रा कुरान पचास उलेमा कारी व इमाम हज़रात को नकदी इनाम पांच सौ रुपए सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुफ्ती सईदुर्रहमान,मुफ्ती रियाजुद्दीन, मुफ्ती नईम अहमद,मुफ्ती जहीर अहमद, हाफ़िज़ शकील फ़ैजी,मौलाना जियाउर्रहमान,मुफ्ती रिजवान अंसारी, हाफ़िज़ शबाहत रज़ा,मुफ्ती महफूज़,कारी वकील, मुफ्ती इरफान क़ासमी सहित तमाम युवा उलेमाओं ने सहयोग किया।
इस अवसर पर पर पूर्व विधायक शेख सुलेमान,चेयरपर्सन पति जावेद विकार,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,पूर्व चेयरमैन शेरकोट कमरूल इस्लाम,मेम्बर कलवा कुरैशी,मास्टर समीम अहमद अंसारी, सभासद डॉ शाहिद हुसैन,पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान,मौलाना ज़ुबैर आलम मुरादाबाद, मौलाना मौहम्मद आसिफ शेरकोट,हाजी समीम अहमद अंसारी भट्टे वाले,सभासद मुकीब खां एडवोकेट, वजीर ठेकेदार, भाजपा नेता वसीम अंसारी,शहजाद आलम एडवोकेट,जहीर खान एडवोकेट,अनवर मसूद एडवोकेट,शेख इस्माइल तुर्क, सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन,शेख सलीम अहमद भट्टे वाले,शेख मोहम्मद जैद,सभासद रिजवान हसन आदि मौजूद रहे।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…