बिजनौर के थाना शेयर अफजलगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित शुगर मिल अफजलगढ़ के नजदीक हल्द्वानी से देहरादून जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा जाने के दौरान बस में सवार करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित शुगर मिल अफजलगढ़ के नजदीक उत्तराखंड रोडवेज की बस हल्द्वानी से देहरादून जा रही थी उसमें करीब 40 सवारी बैठी थी जैसे ही रोडवेज बस शुगर मिल अफजलगढ़ के समीप पहुंची तो आगे चल रही एक रोडवेज बस के ड्राइवर द्वारा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिसके कारण पीछे चल रही हल्द्वानी डिपो की एक बस आगे चल रही रोडवेज बस से जा टकरा गई। जिसमें करीब 40 सवारियां सवार थी।
दोनों बसों में भिड़ंत के दौरान बस में सवार सवारियां में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार एक दर्जन सवारियां घायल हो गए। घायलों को बस ड्राइवर संजीव शर्मा द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया।
ड्राइवर संजीव शर्मा निवासी हल्द्वानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे चल रही एक रोडवेज ड्राइवर द्वारा अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक मार दी जिसके चलते उनकी बस भी आगे चल रही रोडवेज से टकरा गई टक्कर लगते ही रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई
तथा उसमें बैठी दुर्गा देवी उम्र 62 वर्ष पत्नी मोहननाथ,दीवान नाथ उम्र 44 वर्ष पुत्र मोहन नाथ व महेंद्र सिंह नेगी उम्र 58 वर्ष निवासी नैनीताल उत्तराखंड, बबीता देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी शिवकुमार निवासी कोटद्वार, संध्या देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी राजू व राजू उम्र 42 वर्ष पुत्र बिसंबर निवासी ग्राम उमरी नूरपुर जिला बिजनौर,सायरा बानो उम्र 36 वर्ष पत्नी महबूब अली निवासी जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड,किशोर कुमार उम्र 51 वर्ष पुत्र हरिदत्त निवासी हल्द्वानी सहित एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं दुर्गा देवी व बबीता को हायर सेंटर रेफर किया गया बाकी सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया। वहीं रोडवेज के कंडक्टर द्वारा बाकी सवारियों को दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़
©Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…