Bijnor Express

AAP पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, का सराहनीय कदम

Bijnor: स्योहारा के मोहल्ला पटवारियान वार्ड नं 13 में एक सड़क को लेकर स्थानीय नागरिकों में बेहद रोष व्याप्त है जिसके चलते आज स्थानीय नागरिको ने सड़क टूटने के चलते अपनी समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन किया व मेंबर व चैयरमेन पुत्र के खिलाफ नारेबाजी की..

स्थानीय नागरिकों ने बताया के सड़क के टूटने की सूचना कई बार वार्ड मेंबर व चैयरमैन पुत्र इमरान अख़्तर उर्फ सनी को कई बार दी जाने के बाद भी कोई काम नही हुआ..

उसके बाद आज स्थानीय नागरिकों ने इस बात के चलते मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर नगर के ही समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी से मिले..व समस्या से अवगत कराया फैसल वारसी ने तत्काल समस्या को देखते हुये अगले ही दिन सड़क सही करने का कार्य शुरू करा दिया ..

बताते चले के नगर में अन्य काम भी जैसे सभी खराब नल नाले व सड़को का कार्य फैसल वारसी द्वारा कराया गया है..

स्योहारा से उवैस ज़ैदी की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!