🔹जानिए इस योजना के बारे में ज़रूरी बातें- कैसे आप की बेटी बन सकतीं हैं करोड़पति,
New Delhi: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी “Sukanya Samriddhi Yojana” जो बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए एक वरदान साबित हो रहीं हैं,
आप को बता दें कि हरियाणा के कैथल से सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्घि खाता योजना की शुरुआत हुईं थी जो बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए एक वरदान साबित हो रहीं हैं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत इस योजना को शुरू किया गया,
दरअसल इस योजना में जमा की गई राशि भविष्य में बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलवाने व उनकी शादी में काफी काम आती है, इसलिए सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहिए।
“Sukanya Samriddhi Yojana” सुकन्या समृद्घि खाता योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ही एक हिस्सा है घरेलू बचत के लिए सरकार की यह एक अच्छी पहल है,
सुकन्या समृद्घि खाता एक डाक घर से दूसरे डाकघर में निशुल्क ट्रांसफर किया जा सकता है जमा राशि पर लगने वाला ब्याज पूर्णत: कर रहित है तथा इसमे आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट भी प्राप्त है,
बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए एक जानकार ने बताया कि बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए पैसा बचाना यानि बचत जरूरी है। सुकन्या समृद्घि योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अधिकतम 2 लड़कियों के लिए यह खाता खुलवा सकते हैं।
बेटी के जन्म से 10 साल तक की उम्र में सुकन्या समृद्घि अकाऊंट खोला जा सकता है और पात्र लाभार्थी को भारत का निवासी होना जरुरी है। यह खाता लड़की के नाम से ही खोला जा सकता है जमाकर्ता माता-पिता (अभिभावक) में से एक होगा जो नाबालिग लड़की की ओर से पैसा जमा करेगा।
उन्होंने कहा कि मात्र 250 रुपये से खाता खोला जा सकता है लेकिन साल में कम से कम 1 हजार रुपये हर खाते में जमा होने चाहिए, अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार रुपये वर्ष में जमा किए जा सकते है। एक वित्त वर्ष में पैसे नकद, चैक या ड्राफ्ट के जरिए कितनी बार ही जमा किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्घि खाता योजना में जमा राशि पर ब्याज की गणना सालाना की जाती है अभिभावक इस खाते में 14 साल तक ही पैसे जमा करवा सकते हैं और 21 वर्ष में यह खाता परिपक्व हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष के बाद बेटी की उच्चतर शिक्षा के लिए तथा विवाह के समय जमा राशि में से आधा हिस्सा निकलवाया जा सकता है।
यह खाता इसके खोले जाने की तिथि से लेकर लड़की की आयु 21 वर्ष होने तक तथा उसके विवाह के बाद बंद किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के लिए बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र, अभिभावक के पते का प्रमाण तथा फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड) की जरूरत पड़ती है। यह खाता पोस्ट ऑफिस या अधिकिृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है।
उन्होंने जिला के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि बेटियों के सुरक्षित व सुखद भविष्य के लिए अधिक से अधिक सुकन्या समृद्घि खाते खुलवाएं।
*बैंक या पोस्ट ऑफिस में ऐसे खोलें SSY अकाउंट*
🔹सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर या बैंक जाकर फॉर्म लेना होगा।
🔹इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट, पैरेंट्स का फोटो, पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा।
🔹बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
🔹अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है।
🔹इस योजना में आप 2 ही बेटियों का खाता खोल सकती हैं। अगर जुड़वां बेटियां पैदा हुई हैं तो तीन खाते खोल सकती हैं।
🔹SSY अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपए से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में 250 से 1.50 लाख तक जमा किए जा सकते हैं।
🔹इस अकाउंट में आपको 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। वहीं, 21 साल में अकाउंट मेच्योर हो जाता है।
🔹यदि बेटी की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट का सारा पैसा परिवार को ब्याज के साथ लौटा दिया जाता है।
जरूरी जानकारी। इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स छूट भी मिलती है। यानी सालाना 1.5 लाख रुपए के निवेश पर आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि स्कीम से मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है।
*सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप कहां पर खुलवा सकते हैं*
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना चाहते तो आप किसी भी एसबीआई बैंक यह पोस्ट ऑफिस पीएनबी एचडीएफसी बैंक के किसी भी अधिकृत बैंक शाखा में खाता खुलवा सकते हैं।
आमतौर पर जिन बैंकों में पीपीएफ का खाता खोलने की सुविधा होती है। वह सभी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोलते हैं
*इस योजना के तहत कौन-कौन अकाउंट खुला सकता है*
योजना के अंतर्गत आप तभी एकाउंट खाता खुलवा सकते हैं। जब आप लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक हो जिस लड़की के नाम से आप खाता खुलवाना चाहते हैं उसकी उम्र 10 साल से कम हो। तभी आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते है।
आप एक लड़की का अधिकतम एक खाता खुलवा सकते हैं और यदि परिवार की बात करें तो आप दो लड़कियों के नाम से खाता खुलवा सकते हैं।
और यही वही इसमें कुछ छूट भी दी गई है अगर दूसरी लड़की जुड़वा होती है तो अब तीसरी लड़की का भी खाता खुलवा सकते हैं
(Report by Bijnor Express)
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…