Reported by: मौहम्मद फैज़ान | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
नहटौर क्षेत्र के गांव में फिरकेे के वर्चस्व को लेकर एक ही समुदाय के लोगो में हुए पथराव में दोनो पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया जहा एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है।
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव जसमौरा निवासी लियाकत पुत्र पीरू उसके पुत्र सलमान, अनस, वसीम पुत्र अली हसन आदि शकील बिन हनीफ फिरके से ताल्लुक रखते है। बताया जाता है की वह गांव के भोले भाले लोगो को यह कहते हुए ईसाई बनाने की दावत दे रहे थे की इमाम मेंहदी ने दुनिया में जन्म ले लिया है वह लोगो को ईसाई बनाने की मुहिम छेड़े हुए थे और उन्हे धर्म अपनाने पर रुपए का लालच भी दे रहे थे।
इस बात का पता जब गांव के सुन्नी मुसलमानों को चला तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने लियाकत पक्ष के लोगो से अपना नाता तोड़कर उनका अपनी मस्जिद, कब्रिस्तान आदि में रोक लगा दी। इतना ही नहीं उनकी शादी ब्याह आदि में भी शामिल न होने का फैसला ले लिया।
गांव में दोनो पक्षों में फिरके के वर्चस्व को लेकर तनाव बना हुआ था। बताया जाता है की कल लियाकत के पुत्र सलमान की बारात गई थी उसमे गांव के लोग नही गए और पूरे गांव ने उनका बायकाट किया। बारात में केवल लियाकत के घर और उसके फिरके से जुड़े लोग और मेहमान आदि ही शामिल हुए। आज सोमवार को सलमान का वलीमा था और उसके वलीमे के लिए लियाकत ने पुल के निकट कब्रिस्तान के पास स्थित ग्राम समाज की भूमि पर टेंट लगाने के लिए कब्रिस्तान के गेट का ताला तोड़ा ताला तोड़ने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया
आरोप है की लियाकत उसके पुत्र मौ सलमान, अनस, व वसीम पुत्र अली हसन ने परिवार व शादी में आए दर्जनों मेहमानों के महिला पुरषों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियारों से ग्रामीणों पर हमला कर दिया इतना ही नहीं उन्होंने अपनी छतो पर चढ़कर जमकर पथराव किया जिसमे गांव के मौ अबूजर पुत्र तसलीम, साहुल पुत्र समील, हाजी तसलीम पुत्र मौ शफी घायल हो गए जबकि लियाकत पक्ष की और से शादी ने शिरकत करने आए नगीना क्षेत्र के ग्राम मंझेड़ा शक रु निवासी शाहरुख पुत्र शाह आलम घायल हो गया जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया जहा अबूजर की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हाजी तसलीम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू करदी है। इधर तनाव देखते हुए गांव ने पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कार्यवाहक कोतवाल राजीव शर्मा ने बताया की घायलों की और से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ग्राम जसमौर निवासी सलमान पुत्र लियाकत, वसीम पुत्र अलीहसन, नूरपुर क्षेत्र के गोहावर निवासी मौ आसिफ पुत्र शमीम, नगीना क्षेत्र के ग्राम मंझेड़ा निवासी शाहरुख पुत्र शाह आलम को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू करदी गई है।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…