Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
बिजनौर में चांदपुर के शकुंतला कन्या इंटर कालेज छात्राओं क़ो धार्मिक आधार पर पीटने व बांटने के मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम और एस पी क़ो समन भेजा है समन भेजा समन में अध्यक्ष द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की तथ्यात्मक जाँच कर संबंधित क्षेत्राधिकारी की जॉच आख्या /कृत कार्यवाही की आख्या व पीड़ित छात्राओं तथा उनके माता-पिता के बयानो सहित 13 दिसंबर को हाजिर होने के दिए कड़े निर्देश दिए है ।
आपको बता दे कि चांदपुर के शकुंतला कन्या इंटर कालेज मे तीन दिन पहले छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य व उप प्रधानचार्य ने मारपीट की थी मुस्लिम छात्राओं को पीटने व हिंदू छात्राओं को मुस्लिम छत्राओ से दूरी बनाने को लेकर प्रधानचार्य द्वारा तंज कसा गया था
प्राप्त समाचार के अनुसार शकुंतला कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान, समीक्षा शर्मा, साक्षी, आलिया परवीन, नाजिश, समरा हसन, कशफ परवीन, दानीया व उनके अभिभावकों ने प्रधानाचार्या पूनम अग्रवाल व शिक्षिका शालनी आदि पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने छात्राओं को कॉलेज में बुलाकर फेल करने की धमकी देने, गला दबाने तथा मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना था कि कॉलेज में उनका लगातार शोषण किया जा रहा है।
छात्राओं के साथ असभ्य व अपमानजनक व्यवहार किया जाता। छात्राओं व अभिभावकों ने कार्यवाही की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी कॉलेज में पहुंच गई। बाद में अभिभावक व छात्राएं थाने पहुंच गई। दूसरी तरफ प्रधानाचार्या पूनम रानी द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा गया कि विवेक कॉलेज, बिजनौर से टैलेंट हंट प्रतियोगिता के फार्म 12वीं की छात्राओं को भरने के लिए 30 नवंबर को वितरित किए गए थे। एक दिसंबर को फॉर्म जमा करने के लिए कहा गया था।
कुछ छात्राओं के न आने पर कक्षा अध्यापक मयंक अग्रवाल द्वारा फोन कर फार्म जमा करने के लिए बुलाया गया।छात्राएं बिना ड्रेस के और देरी से कॉलेज आई। जिस पर उन्होंने बिना ड्रेस के कॉलेज आने पर उनके अभिभावकों को बुलाने के लिए कक्षा अध्यापक से कहा। छात्राओं ने अपने मोबाइल से कॉल कर अभिभावकों को बुलाया। जिन्होंने कॉलेज में आकर हंगामा शुरू कर दिया। समझाने पर अध्यापिका के साथ अभिभावकों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर ले ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने छात्राओं क़ो प्रताड़ित करने क़ो अपराध बताकर कालेज के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…