Bijnor Express

द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी नजीबाबाद में स्पोर्ट डे का आयोजन

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में हरिद्वार रोड़ मोटा महादेव स्थित द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी में एक स्पोर्ट डे का आयोजन किया गया। स्कूल के एम.डी. शाहनवाज आलम के निर्देशन व डायरेक्टर वसीम अहमद बख्श की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल रहे।

मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने स्कूली छात्र- छात्राओं के रैविट रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया।स्कूल में जमपिंग रेंस, बुक बैलेंस रेस, सिम्पल रेस व बोतल गेम सहित अनेक गेम हुए।

इसमें मानव, अन्शुल, दीपांशी प्रथम वंश, मदीहा, आरुश द्वितीय तथा इन्नमा, प्रिंस व संध्या तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर स्कूल के स्कूल के डायरेक्टर वसीम अहमद बख्श ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे स्वस्थ शरीर और मन स्वस्थ रहने से अपने भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!