Kiratpur : एसपी ग्रामीण संजय सिंह ने किरतपुर थाने का किया औचक निरीक्षण संजय सिंह ने थाना किरतपुर पहुंचकर शस्त्र व शस्त्रागार का निरीक्षण किया अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया व उनके रखरखाव को देखा वहां पर उन्होंने महिला हेल्प डेस्क व किसान हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया।
उसके पश्चात वह मेस में गये वहाँ पहुंचकर उन्होंने खाना बनाने व साफ सफाई पर ध्यान दिया तथा मेस की सफाई देखकर वह अत्यंत प्रसन्न हुए उन्होंने मेस के रसोइये को ₹500 का बतौर इनाम दिया खाने की साफ सफाई व सिस्टम को देखकर संतुष्ट दिखाई दिए तथा उन्होंने थानाध्यक्ष जीत सिंह की पीठ थपथपाई । कुल मिलाकर एसपी ग्रामीण संजय सिंह किरतपुर थाने की साफ सफाई देख कर संतुष्ट दिखाई दिये।
किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट