Bijnor Express

श्रावण मास में मोटा महादेव मंदिर पर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

मंडावली/नजीबाबाद:-   कोरोना वैश्विक महामारी के चलते यूपी व उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर पहले ही रोक लगा दी है। सावन मास के पहले सोमवार को मोटा महादेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक के साथ भगवान आशुतोष को नमन किया। श्रावण मास के शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवभक्त इस वर्ष श्रावण यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। शिवभक्तों ने श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान शिव की आराधना की। स्वयंभू मोटा महादेव सिद्ध पीठ मंदिर पर पंडित शशिनाथ ने शिव मंदिर पहुंचे शिव भक्तों को पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कराया। प्रात: से ही शिवभक्तों ने मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मोटा महादेव और नगर के शिव मंदिरों पर शिवभक्तों ने भगवान शिव की आराधना की। अनेक श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर शिव चालीसा और शिव पुराण का पाठ किया। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मूर्ति पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को नमन किया।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!