शाहनवाज शेख ने एसयूवी बेचकर ऑक्सीजन सप्लाई स्कीम शुरू की थी, जरूरतमंदों को आॅक्सीजन मुहैया कराने के लिए जेब से कर चुके हैं करोड़ों रुपये खर्च

मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में भारी कमी बताई जा रही है. ऐसे में मुंबई के एक व्यक्ति की फ्री ऑक्सीजन सप्लाई स्कीम कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है.

मुंबई के शाहनवाज शेख ने पिछले साल अपनी एसयूवी बेचकर ऑक्सीजन सप्लाई स्कीम शुरू थी, जो अब भी कोरोना वायरस महामारी में लोगों की जान बचाने के लिए जारी है.शाहनवाज शेख अपनी इस पहल से मलाड के मालवणी में एक हीरो बन गए हैं. वे अपने यूनिटी एंड डिग्निटी फाउंडेशन के जरिए इस अभियान को चला रहे हैं.

पिछले साल फोर्ड एंडेवर को बेचकर के जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया. इसके बाद वे सुर्खियों में आए.

विक्रम सिंह चौहान:- लिखते हैं किनागपुर के प्यारे खान, मुम्बई के शहनवाज़ शेख जैसे हज़ारों उर्दू नाम वाले हजारों हिंदुओं की उखड़ती सांसो को थाम कर रखा है। उन्हें नया जीवन दे रहे हैं। कोई एक मैसेज पर ऑक्सीजन सिलेंडर बाइक में लेकर मरीज़ के घर जा रहा है।

अकील मंसूरी रोजा तोड़कर प्लाज़्मा डोनेट कर अलका और निर्मला की जान बचा रहे हैं। कोई घर से अभी निकला है 1000 किमी दूर प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए।कोई रात रातभर जाग हॉस्पिटल में बेड इंतजाम कर रहा है।

भोपाल में सद्दाम और दानिश हिंदुओं के शवों का हिन्दू रीति से अंतिम संस्कार कर रहे हैं।सबके नाम उर्दू में है,सबका धर्म इस्लाम। हज़ारों मसीहा है,उर्दू नाम वाले।वह भी तब जब पिछले 7 सालों से बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय के मौन सहमति से कट्टर तबका इनके ऊपर अत्याचार कर रहा है। 200 से अधिक मुसलमानों की लिंचिंग हुई। बात -बात पर उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह देते हैं।

देशभक्ति का सबूत मांगते हैं।नागरिकता का कागज़ मांगते हैं।पर मुसलमान चुप रहते हैं। वह इसलिए चुप रहते हैं।क्योंकि उन्हें इस देश से प्यार है। इस देश के लोगों से प्यार हैं। उन्हें यह भी पता है जान न्यौछावर करने के बाद भी उनसे कागज़ मांगा जाएगा।

देशभक्ति का सबूत अब भी देना पड़ेगा।अब भी बीफ के नाम पर उनके अपनों की लिंचिंग होगी। लेकिन जब हिंदुओं की जान खतरे में हैं तो जो पहले उनकी जिंदगी बचाने आगे आया तो वो मुसलमान ही है। हम हिंदी नाम वाले उर्दू नाम वालों के सामने इंसानियत और मानवता निभाने में बहुत छोटे हैं!

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago