बिजनौर जिला अस्पताल की सेवाएं ठप, स्ट्रेचर पर इलाज़ के लिए तड़प रहे हैं मरीज, नजीबाबाद क्षेत्र में oxygen की भारी कमी

🔹नजीबाबाद में आॅक्सीजन कारखाना बंद होने से मरीजों की अटकी सांसे,

Bijnor: देश में लगातार कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है जहां इस बीमारी के चलते देश में कई लाख लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं तो कई मरीज इस महामारी की चपेट में आकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं

सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल, अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत होने से लोग मौत के गाल में समा रहे हैं। बिजनौर जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली बिना ऑक्सीजन के मरीज स्ट्रेचर पर और फर्श पर पड़े हुए तड़प रहे हैं।

मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और मरीज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं ये तस्वीर हैं बिजनौर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय की जहां आप देख सकते हैं मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर और फर्श पर तड़प रहे हैं

मरीजों के तड़पने का कारण अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत और समय पर इलाज नही मिल पाने का मामला सामने आया है जिसकी वजह से अस्पताल के L-2 वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में तीमारदारों और मरीजों की चीख-पुकार मची हुई है।

उधर अस्पताल में अपनी मां के इलाज को लेकर आए बेटे रोहित ने बताया कि वह अपनी मां को अस्पताल में इलाज के लिए 3 घंटे से भटक रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन है कि उनकी मां को इलाज नहीं दे पा रहा है। नाही अस्पताल में मरीजों का ट्रीटमेंट समय पर हो रहा है और ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत देखने को मिल रही है अस्पताल की सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं

उधर नजीबाबाद में भी आॅक्सीजन बनाने वाला कच्चा माल नहीं होने की वजह से कारखाना हुआ बंद मरीज़ी में मची अफरा-तफरी आप को बता दें कि नजीबाबाद के निजी अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन गैस जिसकी वजह से मरीज है परेशान निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने बताया कि ऑक्सीजन ना होने से उन्हें मरीजों को को वापस करना पड़ रहा है

मरीजों की देखभाल ऑक्सीजन ना होने की वजह से नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी ऑक्सीजन गैस मुहैया कराई जाए ताकि वह मरीजों का उपचार कर सके वही नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया नजीबाबाद सरकारी अस्पताल समीपुर के अंदर व थाना नजीबाबाद के पीछे सरकारी अस्पताल में मरीजों के इंतजाम की पूरी व्यवस्था की गई है

ऑक्सीजन भी मुहैया है मरीजों के लिए बेड भी मौजूद है मरीजों को सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए और अपना इलाज कराना चाहिए उन्होंने कहा कोई भी प्राइवेट अस्पताल वाला अगर ऑक्सीजन के मुनाफे के ज्यादा रेट लेता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी या मरीजों का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी

बिजनौर से तुषार वर्मा वह नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट,

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago