Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

कोरोना संक्रमण के भयावह संकेतों के बाद भी बंगाल चुनाव में बीजेपी का प्रचार प्रसार देखकर आप ने क्या सीखा…?

🔹कोरोना संक्रमण को फैलाने में ना तो तब्लीगी जमाती कसूरवार थें और ना ही साधू संत कसूरवार है,

🔹एक तरफ़ देशभर में लाशें जल रहीं हैं, और दूसरी तरफ़ बंगाल में रैलियां चल रही हैं!

New Delhi: बंगाल में चल रहीं चुनावी रैलियों और कुम्भ मेले में शामिल साधू संतो पर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप के बाद बिजनौर एक्सप्रेस के संपादक आसिद नजीबाबादी ने अपनी फेसबुक आइडी पर श्रद्धालुओं का बचाव करते हुए लिखा है कि असल में यह सरकारी विभागों की नाकामी है जो मुस्लिम श्रद्धालुओं पर मढ़ी गई थी और हिंदू श्रद्धालुओं के सर पर मढ़ी जा रहीं हैं,

उन्होंने आगे लिखा है कि तब्लीगी मरकज़ वालें भी विदेशियों को अपने मुल्क वापसी के लिए विभागों के चक्कर काटते रहे सरकारी विभागों ने कुछ नहीं किया और साधू संतो को भी सरकारी विभागों ने कुम्भ मेले में आने की इज़ाजत दी तो कसूरवार कोन हुआ श्रद्धालु या फ़िर सरकारी विभाग..??

उन्होंने आगे लिखा है कि दरअसल यह एक वैश्विक महामारी हैं जिससे पूरी दुनिया लड़ रही हैं यह बात अलग है कि तब्लीगी जमात के मरकज़ को मिडिया संस्थाओं ने निशाने पर लेकर अपनी टीआरपी की खूब रोटियाँ सेकी,

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1353420115030724&id=100010882455495

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले में शामिल साधू संतो से मेले को ‘प्रतीकात्मक’ रखने की अपील की थी, लेकिन वहीं दूसरी और खुद पीयम मोदी ने बंगाल में होने वाली अपनी आज की चुनावी रैलियों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया,?

नोटिस करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री की आज की रैलियों में जमकर भीड़ जमा की गई और सोशल डिस्टन्सिंग का मजाक बनाया गया, वहीं देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी दो रैलियों और दो रोड़ शो किए,

मतलब एक तरफ़ साधू संतो को कोरोना संक्रमण के प्रति ज्ञान दिया जा रहा है, वहीं साक्षात उनके द्वारा दूसरी तरफ लाखों की संख्या में भीड़ जमा कर बंगाल में चुनाव प्रचार प्रसार किया जा रहा है,

आसिद नजीबाबादी ने कड़े शब्दों में कहा लिखा है कि क्या किसी देश का प्रधानमंत्री कोरोना महामारी के दौरान भी इस प्रकार से इतना गैर जिम्मेदाराना कृया कलाप कैसे कर सकते हैं यह सोचने का विषय है..

आसिद नजीबाबादी ने एक और अन्य पोस्ट में लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपील की है कि:- मान्यताएं तो यह भी है कि सुर्यास्त के बाद चिंताए नहीं जलानी चाहिए, लेकिन इस कोरोना संक्रमण ने यहीं एक मान्यता नहीं बल्कि ना जाने कितनी मान्यता बदल कर रख दी हैं, मतलब साफ़ है, तो फ़िर आस्था अपनी जगह है और बीमारी अपनी जगह है, इसलिए पहलें अपनी जांन बचाएं, क्योंकि हर धर्म पहलें जीने की राह दिखाता है मरने की नहीं, Please sport again fight corona Virus,

बिजनौर एक्सप्रेस संपादक आसिद नजीबाबादी

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!