अजय देवगन गोरेगांव पूर्व में संतोष नगर फिल्म सिटी रोड पर थे तभी अचानक राजवीर सिंह नाम का व्यक्ति अजय देवगन की कार के आगे खड़ा हो गया और गुस्सा निकालने लगा किसान आंदोलन को लेकर अजय देवगन पर अपना गुस्सा निकालने लगा उसने कहा वह पंजाबी किरदार तो निभाते हैं लेकिन पंजाब का साथ नहीं देते हैं. है. तुम लोगो को रोटी कैसे पच रही है तुम्हे शर्म आनी चाहिए ।
अजय देवगन जब सामने से हटने के लिए कहा तो व्यक्ति ने कहा नही हटा तो गाड़ी चढ़ायेगा ऊपर थू है तुम लोगो पर बाहर निकल कर बात कर । उसने कहा कि ये लोग फिल्मों में पंजाब दिखाते हैं, लेकिन असल में वह पंजाब के खिलाफ हैं. किसान आंदोलन को लेकर भी युवक ने अजय देवगन को खरी-खरी सुनाई ।
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस