बिजनौर : समाजवादी व्यापार सभा ने जीएसटी के खिलाफ राज्यपाल के नाम आज अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया जीएसटी लागू होते ही उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापार ऊपर बहुत बुरा असर पड़ा है जटिल है विसंगति पूर्ण जीएसटी बिना सरदार के लागू कर दी गई जिसका उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के व्यापारियों ने विरोध किया तथा नोटबंदी के बाद स्पेक्टर राज वेजिटेबल टाको बनाने वाली जीएसटी की वजह से लाखों व्यापारियों ने व्यापार बंद कर दिया जीएसटी की मीटिंग है
विसंगति पूर्ण है कि लागू होने के बाद से अब तक लगभग 900 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं सरकार ने बगैर तैयारी तथा बिना मशवरे के तथा बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए नोटबंदी की तरह नहीं जीएसटी भी लागू कर दी थी वही वन नेशन वन टैक्स का वादा करके भाजपा सरकार ने अपने खजाने को भरने के लिए पेट्रोल डीजल बिजली को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा भाजपा सरकार ने जल्दबाजी में बगैर चला के पहले नोटबंदी है फिर जीएसटी लागू करके उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों को बर्बाद कर दिया जटिल विसंगति पूर्ण जीएसटी की वजह से उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों में भयंकर तनाव है और समस्याएं झेल रहे हैं
ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान स्वरूप में जीएसटी को रद्द करके व्यापारी प्रतिनिधियों से सलाह करने के बाद ही उचित बदलाव करने तथा नया कानून बनाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष व्यापार सभा मोहम्मद अतहर, सपा नेता मोहम्मद फुरकान खा,राजेश गोयल ,शहजाद मलिक ,अखलाक पप्पू, नफीस अहमद, अजमतउल्लाह ,इमरान नवाज, शादाब अली राणा ,प्रमोद, जमशेद, खिजर अहमद आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…