Bijnor: क्लीनिक पर दवा लेने आये मरीज की क्लीनिक के बाहर खड़ी बुलेट मोटर साइकिल चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा, बीती रात दो चोर एक क्लीनिक के बाहर खड़ी एक युवक की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए
क्लीनिक स्वामी तथा ग्रामीणों ने उनका पीछा कर एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा तथा दूसरा मौक़े से फरार हो गया । फरार हुए चोर को भी पुलिस ने पकड़ लिया बता दें कि गांव निवासी आरिफ़ पुत्र अशरफ़ देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्राम अम्हेडा स्थित डॉक्टर सज्जन के क्लिनिक पर दवाई लेने आया था जब आरिफ क्लिनिक के अंदर दवाई ले रहा था तभी आरिफ की बुलेट मोटरसाइकिल स्टार्ट होने की आवाज आई
आवाज सुनकर जब आरिफ़ ने बाहर आकर देखा तो दो चोर बाइक पर सवार होकर हल्दौर मार्ग की ओर जाने लगे । तत्परता दिखाते हुए आरिफ , डॉक्टर मौ० सज्जन व गांव निवासी शाहरुख ने अपनी बाईकों से पीछा कर हल्दौर मार्ग स्थित कर्बला के पास चोरों को दबोच लिया जिसमें एक चोर हाशिम पुत्र जाकिर निवासी ग्राम ढेला गुजर्र वर्तमान पता ग्राम मेघावाला ( जसपुर ) चकमा देकर फरार हो गया जबकि पंकज पुत्र रामलाल निवासी ग्राम बडियोवाला ( जसपुर ) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे चोर हाशिम को भी पकड़ लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है
हल्दौर से हमारे संवाददाता नौरोज़ हैदर के साथ शौज़ब ज़ैदी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…