🔹सपा पार्टी के नजीबाबाद विधान सभा अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी को निष्कासित को लेकर आए नए सियासती मोड़ से माहौल हुआ गरम
🔹सपा के नजीबाबाद विधानसभा अध्यक्ष खुरशीद मंसूरी को हटाया जाने से कार्यकर्ताओं व पार्टी के शुभचिंतकों में भारी रोष
Bijnor: दरअसल जनपद में सपा की गुटबाजी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है सपा के बड़े नेताओं में शाह मात का खेल चल रहा है पार्टी के बड़े नेता अपने करीबियों को पद दिलवा रहे हैं जिससे जनपद में सपा मजबूती की जगह नीचे गिरती जा रही है सपा में मेहनत करने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा हैं,
पिछले वर्ष अक्टूबर में ही विधानसभाओं के अध्यक्षों की घोषणा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने की थी नजीबाबाद विधानसभा की जिम्मेदारी साहनपुर के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को सौंपी गई थी,
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही खुशीँद मंसूरी ने अपने दम पर सपा के कई बड़े कार्यक्रम कराएं जिससे उन्होंने अपनी पकड़ का एहसास भी कराया पर कुछ बड़े नेताओं ने लखनऊ जाकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को गुमराह कर उनको विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा दिया और नारायणपुर रत्न निवासी नईम मकरानी को क्षेत्र का विधान सभा अध्यक्ष घोषित कर दिया गया,
खुर्शीद मंसूरी ने बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा है कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई थी वह मैंने बहुत अच्छे से निभाई और आगे भी निभाऊंगा जो पार्टी जिम्मेदारी देगी वह बहुत अच्छे से निभाऊंगा और अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रखूंगा,
साहनपुर से नसीम अहमद की यह खास रिपोर्ट