Bijnor: बढ़ापुर के जंगल मे मिला एक युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। घटना से म्रतक के परिवार में मचा कोहराम,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210105-WA0131-1024x576.jpg)
दरसल यह बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव हरबंस वाला में सुबह सवेरे खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए। मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक रात्रि में 1:30 बजे के लगभग भाई को चुपके से बुलाकर ले गए थे,
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
पूरी रिपोर्ट बिजनौर एक्सप्रेस यू टयूब चैनल पर देखें,.🔗👇
रोहित कुमार की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express