▪️मध्यप्रदेश के सीधी जिले की पुलिस ने कुछ पत्रकारों को थाने में बुलाकर नंगा कर फोटो खींच वायरल कर दिये,
Madhya pradesh: नए भारत की बुलंद तस्वीर- थाने में नंगे खड़े ये सभी लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार हैं दाढ़ी में सबसे अलग खड़े कनिष्क तिवारी हैं। यूट्यूब चैनल चलाते हैं और फ्रीलांसिंग करते हैं। इनका गुनाह यह है कि इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिखी
थाने में बस कपड़े ही नहीं उरवाये गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ खबरें लिखी थीं। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भेजी गईं। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा और पीटा।
कनिष्क ने आगे बताया कि थाने के इंचार्ज भी उनसे नाराज थे क्योंकि उन्होंने थाने के अंदर नशे को लेकर एक खबर की थी। सभी पत्रकारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने फिर से विधायक के खिलाफ खबर लिखी तो इस बार पूरे शहर में जुलूस निकाला जायेगा। कनिष्क अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं
तस्वीर को लेकर एसपी मुकेश कुमार का बयान- तस्वीरें संज्ञान में हैं। जांच की जा रही। डीएसपी को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के बाद दंडात्मक कार्रवाई होगी। यदि ये नियम विरुद्ध हुआ तो हम थाना प्रभारी समेत बाकी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेंगे।
सीधी पुलिस के अनुसार कनिष्क तिवारी पत्रकार नहीं हैं। वे न्यूज नेशन में स्ट्रिंगर हैं, संस्थान ने उन्हें लेटर भी दिया है। इसे अलावा उनके़ यूट्यूब चैनल MP sandesh news 24 पर डेढ़ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
पूरे मामले में पुलिस ने अपना पक्ष रखा है। पुलिस के अनुसार कनिष्क तिवारी नीरज कुंदेर की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई
कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई थी। यह आदमी फर्जी ID बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था। आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इन लोगों को हवालात में डाल दिया। इनमें से एक ही पत्रकार है जो यूट्यूब पर काम करता है: SHO मनोज सोनी
पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। हम सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले। सुरक्षा की वजह से हम उनको ऐसे रखते हैं: मध्य प्रदेश के सीधी में थाने में पत्रकार को आधा नंग्न रखने के मुद्दे पर SHO मनोज सोनी
#UPDATE सीधी ज़िले से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली सीधी एवं एक उप निरीक्षक को तत्काल हटा कर पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है एवं प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराने के निर्देश जारी किए गए हैं: IG रीवा
बताया जा रहा है कि, इन पत्रकारों का जुर्म सिर्फ इतना है कि, इन्होने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ कुछ ख़बरें चलाई थीं जिससे शुक्ला नाराज़ था और उसके कहने पर स्थानीय पुलिस ने एक पत्रकार कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको इस तरह अर्धनग्न अव्यवस्था में बेइज्जत किया
दूसरी तरफ़ जनता के रोष बढ़ने पर पुलिस ने अपनी सफाई में ये दलील पेश की कि, ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और ख़बरें दिखा रहे थे… फ़िलहाल इस तस्वीर से सोशल मीडिया जगत में अत्यंत रोष है और लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं…
©Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…