Bijnor Express

सेवानिवृत्त प्रधान सहायक को जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित

श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक/सहायक OSD सेवानिवृत्त, जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में उन्हेें शाल औढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक को आज सेवानिवृत्त के अवसर पर उन्हें अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में शाल औढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम गजरौला शिव के निवासी श्री सुरेन्द्र कुमार, वर्धमान काॅलिज से हिन्दी में एम ए उत्तीर्ण जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय में सहायक के रूप में 24 जुलाई,92 से अपनी सेवाएं प्रदान और सेवानिवृत्ति तक यहीं कार्यरत रहे। अपने व्यवहार में मिलंसारी, सादगी, शालीनता, सहजता और सहयोगी स्वभाव से सभी के दिल में सम्मान और स्थान बनाने वाले श्री सुरेन्द्र कुमार ने अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, सर्तक, निष्ठावान और समर्पित हो कर कार्य करने वाले कर्मठ कर्मचारी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। यही कारण है कि उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खुश होने के साथ-साथ उदास भी नज़र आए।


इस अवसर पर ओएसडी नरेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण कुमार, आफ़ाक अहमद, आमोक दीक्षित, सुनील कुमार वर्मा सहित कलक्ट्रेट के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।  

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!